अतीक की बहन पर कसा पुलिस का शिकंजा, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा; गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का है आरोप
प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मेरठ पहुंचकर नूरी के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया।
Atiq Ahmad: प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मेरठ पहुंचकर आयशा नूरी के भवानी नगर स्थित मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रयागराज में 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। हमले में उमेश पाल व उनके दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे। पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद, सदाकत, गुड्डू मुस्लिम अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज, साबिर आदि के अलावा अतीक के बहनोई डॉ अखलाक और उसकी पत्नी आयशा नूरी को भी हत्याकांड का आरोपी बनाया। अखलाक और आयशा नूरी पर आरोप था कि उन्होंने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी।
अशरफ की फरार पत्नी जैनब पर होगी कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड में फरार घोषित आरोपियों में धूमनगंज पुलिस ने चार आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ मुनादी की कार्रवाई की है। अब अशरफ की पत्नी जैनब और शूटर अरमान के खिलाफ मुनादी की कार्रवाई होनी है। धूमनगंज पुलिस जल्द ही अशरफ की ससुराल में डुगडुगी पिटवाएगी।