पीएम नरेंद्र मोदी की आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां, पूर्वांचल की 4 सीटों का बीजेपी का मेगा शो
पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 16 मई को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
दो दिवसीय काशी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा पूर्वांचल अभियान गुरुवार से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 16 मई को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश सीटों पर भाजपा का मुकाबला समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे हुसैनपुर बड़ागांव फरिया निजामाबाद रोड, आजमगढ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे, सुबह 11 बजे टीडी कॉलेज जौनपुर, दोपहर 12.45 बजे उंज थाने के पीछे का मैदान जीटी रोड, ज्ञानपुर भदोही तथा दोपहर दो बजे जीआईसी ग्राउण्ड प्रतापगढ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मोदी की प्रत्येक रैली में बड़ी संख्या में दर्शक जुटते हैं और इस प्रकार उनमें वोटों को आकर्षित करने की क्षमता होती है, यही कारण है कि उनकी रैलियों की काफी मांग रहती है। यही कारण है कि जितना संभव हो सके दर्शकों को शामिल करने का विचार है। यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मोदी की रैली की मांग थी।
21 मई को बस्ती में पीएम मोदी
भाजपा के क्षेत्रीय प्रमुख सहजानंद राय ने पुष्टि की कि मोदी का पूर्वी यूपी के बस्ती और देवरिया जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बस्ती में मोदी की रैली, जो पहले 17 मई को निर्धारित थी लेकिन अब 21 मई को होगी। 21 मई को ही मोदी एक महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी में भी रहेंगे। क्षेत्र में उनकी दूसरी रैली देवरिया में होगी, जहां से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी की जगह शशांक मणि त्रिपाठी को मैदान में उतारा है यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह हैं।