पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ को एक साथ देंगे तीन सौगातें, जानें क्या
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ को एक संग तीन सौगातें दे सकते हैं। डिफेंस कॉरीडोर, स्टेट यूनिवर्सिटी की जहां नींव रखी जानी है तो धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाना है। हालांकि पीएम का...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ को एक संग तीन सौगातें दे सकते हैं। डिफेंस कॉरीडोर, स्टेट यूनिवर्सिटी की जहां नींव रखी जानी है तो धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाना है। हालांकि पीएम का कार्यक्रम वर्चुअल होगा लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम अगस्त में हो सकता है।
डिफेंस कारिडोर
खैर के अंडला में स्थापित होने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए जिला प्रशासन की ओर से 96 हेक्टेयर के करीब जमीन अधिग्रहण कर ली गई है। एक दर्जन से अधिक कंपनियों को जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां रोड, बिजली विभाग की ओर से विद्युत कनेक्शन व अन्य विभागों की ओर से उनके संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इस भूमि का पूजन होना है। इसके बाद यहां डिफेंस कारिडोर की स्थापना होगी।
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट
धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। निर्माण निगम ने 31 माह में 23 करोड़ रुपये की लागत से इस काम को पूरा किया है। यहां रन-वे, टैक्सी-वे (रन-वे और अप रन को जोडने वाला मार्ग), अप रन (जहाज पार्किंग), बाउंड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर स्टेशन बिल्डिंग, सब स्टेशन की बिल्डिंग, पंप रूम, वीसीवी रूम, मीटर रूम, कैंपस रोड, कार पार्किंग का काम पूरा हो गया है। 10 जुलाई तक पूरा काम हो जाएगा। ऐसे में पीएम यहां से उड़ान की शुरुआत कर सकते हैं।
राज्य विश्वविद्यालय
सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शमिल राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के लिए लोधा और मूसेपुर गांव में 93.41 एकड़ (492 बीघा) भूमि विश्वविद्यालय के नाम पर हस्तांतरित करते हुए उच्चशिक्षा विभाग को प्रशासन ने कब्जा दे दिया है। लोक निर्माण विभाग को विवि के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। कई करोड़ रुपये का बजट भी जारी हो गया है। कोरोना के चलते इसके कार्य पर ब्रेक लग गया है। इसकी भी शिलान्यास की उम्मीद है।
पीएम मोदी का अभी कोई अभी अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। फिर भी जिले में डिफेंस कॉरीडोर, स्टेट यूनिर्विसिटी व मिनी एयरपोर्ट के कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। - चंद्रभूषण सिंह, डीएम