Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi will launch Kanpur Metro today will travel from IIT to Geetanagar

पीएम मोदी आज करेंगे कानपुर मेट्रो का शुभारंभ, आईआईटी से गीतानगर तक करेंगे सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। वह खुद आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से सफर करेंगे। हालांकि वह ट्रेन को हरी झंडी निराला नगर ग्राउंड से दिखाएंगे। इसके साथ...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, कानपुरTue, 28 Dec 2021 05:41 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। वह खुद आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से सफर करेंगे। हालांकि वह ट्रेन को हरी झंडी निराला नगर ग्राउंड से दिखाएंगे। इसके साथ ही निजी पब्लिक स्कूल और कटरी शंकरपुर सराय के स्कूली बच्चों को लेकर ट्रेन आईआईटी से मोतीझील के लिए रवाना हो जाएगी।

मोदी नए साल से तीन दिन पहले शहरवासियों को मेट्रो का तोहफा देंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए सभी नौ मेट्रो स्टेशनों समेत ट्रेन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। गीता नगर से प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही स्कूली बच्चों को मेट्रो ट्रेन तक लाया जाएगा। आईआईटी से मोतीझील तक सभी स्टेशनों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री को लेकर जो मेट्रो ट्रेन रवाना होगी उसमें महिला पायलट होंगी।

कंट्रोल से होगी निगरानी
पूरी ट्रेन की निगरानी डिपो के कंट्रोल रूम से होगी। हर स्टेशन पर ट्रेन को पास कराया जाता रहेगा। पीएम जब बैठे होंगे तो यह ट्रेन आईआईटी के बाद बीच में कहीं नहीं रुकेगी। सीधे गीता नगर जाएगी जबकि बच्चों को लेकर जाने वाली ट्रेन उन्हें हर स्टेशन का नजारा कराते हुए आगे बढ़ेगी। ये बच्चे मेट्रो के पहले स्थानीय मेहमान होंगे। उन्हें मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ तरफ से उपहार भी दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें