Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pm modi one more gift to purvanchal will inaugurate gorakhpur fertilizer factory December

चुनाव से पहले पूर्वांचल को एक और सौगात, PM मोदी 7 को करेंगे खाद कारखाने का लोकार्पण

हिन्दुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना के नीम कोटेड यूरिया प्लांट के उद्घाटन 7 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। लोकार्पण से पहले केन्द्र सरकार में सचिव उवर्रक राजेश...

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर Fri, 26 Nov 2021 10:34 AM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना के नीम कोटेड यूरिया प्लांट के उद्घाटन 7 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। लोकार्पण से पहले केन्द्र सरकार में सचिव उवर्रक राजेश कुमार चतुर्वेदी ने तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, 30 नवम्बर को प्लांट को चलाकर ट्रायल भी होगा।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद खाद कारखाने में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार में सचिव उवर्रक राजेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को प्लांट में जाकर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की। जो भी खामियां थीं उन्हें दूर करने का निर्देश दिए । एचयूआरएल के प्लांट में 30 नवम्बर को फाइनल ट्रायल होगा। इस दौरान करीब 500 मिट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग खाद कारखाने तक पहुंचने वाली सड़क को चकाचक करने के लिए मेहनत कर रहा है। बीते दिनों डीएम विजय किरन आनन्द ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर खाद कारखाना परिसर में बैठक की थी। उन्होंने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। प्रशासन कम से कम 12 जगह पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। एसएसबी कैंप के पास हेलीपैड बनाने की तैयारी हो रही है। पार्किंग के लिए सफाई व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी अफसरों को सौंप दी गई है।

बता दें कि खाद कारखाना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जुलाई 2016 को किया था। खाद कारखाना के निर्माण पर आठ हजार और एम्स के निर्माण पर 14 सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एचयूआरएल के सीनियर प्रबंधक सुबोध दीक्षित का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद सभी औपचारिकता पूरी की जा रही हैं। प्लांट लोकार्पण को लेकर तैयार है। प्रधानमंत्री के हाथों खाद कारखाना का उद्घाटन होने के बाद कुछ ही देर नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा।

सात से लेकर नौ दिसम्बर के बीच प्रधानमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पीएमओ से अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई है। शासन के निर्देशानुसार तैयारी की जा रही है।

विजय किरन आनंद, डीएम

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें