पूर्वांचल को PM मोदी का ट्रिपल गिफ्ट, गोरखपुर में खाद कारखाना-AIIMS और ICMR रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल को ट्रिपल गिफ्ट दिया। उन्होंने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। ये योजनाएं कुल करीब 9600 करोड़ रुपए...
पीएम मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल को ट्रिपल गिफ्ट दिया। उन्होंने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। ये योजनाएं कुल करीब 9600 करोड़ रुपए की हैं। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्क्रीन पर इसे देखा। अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने भोजपुरी में की। उन्होंने कहा कि खाद कारखाना और एम्स के लिए लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया हैै।
लाइव अपडेट्स:
-पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा सब जानते थे कि गोरखपुर खाद कारखाना और एम्स की कितनी जरूरत थी। यहां इन संस्थानों की कितनी मांग हो रही थी। पहले की सरकार ने यहां एम्स की जमीन देने में काफी हीलाहवाली की। जब बात आर-पार की हो गई तब सरकार ने मजबूरन जमीन दी। टाइमिंग पर सवाल उठाने वालों को भी आज का कार्यक्रम करारा जवाब है। कोरोना संकट काल में भी डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी रही। काम नहीं रुकने दिया। लोहिया जी, जयप्रकाश जी जैसे महापुरुषों के अनुशासन को ये लोग कबसे छोड़ चुके हैं। यूपी भलीभांति जानता है कि लाल टोली वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। आपके दु:ख दर्द से उनका कोई वास्ता नहीं। इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए। गुंडे माफियाओं को संरक्षण देने, आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए। लाल टोपी वाले यूपीवालों के लिए 'रेड अलर्ट' यानी खतरे की घंटी हैं। गन्ना किसानों को पूर्व की सरकार ने रूला दिया था। किस्तों में दिए जाने वाले पैसों में भी महीनों का अंतर होता था।
-पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी, सस्ती और सबकी पहुंच में होनी चाहिए। मैने लोगों को इलाज के लिए भटकते, अपनी जमीन गिरवी रखते देखा है। पहले सोचा जाता था कि एम्स जैसे संस्थान सिर्फ बड़े शहरों के लिए होते हैं। हमारी सरकार इसे दूर-दराज के जिलों तक ले जा रही है। गोरखपुर में एम्स से इंसेफेलाइटिस सहित तमाम संक्रामक बीमारियों पर अंकुश लगेगा। पिछले सात साल में 16 एम्स बनाने पर काम चल रहा है। हमारी कोशिश है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज जरूर हो।
-पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक यह पूरा क्षेत्र सिर्फ एक बीआरडी मेडिकल कालेज पर निर्भर था। आज इतना बड़ा एम्स बन गया। रिसर्च सेंटर की अपनी बिल्डिंग तैयार है। एम्स का शिलान्यास करने आया था तब भी कहा था कि इस क्षेत्र को दिमागी बुखार से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। आज उस मेहनत का असर दिख रहा है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में बीमारी पर 90 प्रतिशत तक अंकुश लग गया है। जो बीमार पड़ते भी हैं उनकी भी जान बचाई जा रही है। योगी सरकार के काम की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।
-पीएम मोदी ने कहा कि खाने के तेल के आयात के लिए हर साल करोड़ों रुपए विदेश भेजता है। पेट्रोल-डीजल के आयात को भी इथेनॉल के जरिए कम करने की कोशिश की जा रही है। पहले सिर्फ 20 करोड़ लीटर इथेनॉल तेल कंपनियों को दिया था। आज सौ करोड़ लीटर से ज्यादा इथेनॉल अकेले यूपी के किसान तेल कंपनियों को दे रहे हैं। पीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य तीन सौ रुपए तक बढ़ाए जाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की।
-भीड़ देख गदगद हुए पीएम मोदी, बोले-आपके प्यार और विश्वास से दिन-रात काम करने की ऊर्जा देता है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेकनीयत से काम होता है तब आपदाएं भी बाधा नहीं बनती हैं। उन्होंने कहा कि आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
-5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।
-पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा-धर्म, आध्यात्म और क्रांति का नगरी गोरखपुर के देव तुल्य लोगन के प्रणाम करत बानी। ये पावन धरती के कोटि-कोटि नमन। आप सब लोग जोवने खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं आज ऊ घड़ी आ गईल बात। आप सबके बहुत बहुत बधाई।
-पीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद लोगों को स्क्रीन पर गोरखपुर खाद कारखाना, गोरखपुर एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर के बारे में बारी-बारी लघु फिल्में दिखाई जा रही हैं।
-पीएम मोदी ने बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाने, एम्स और मेडिकल रीजनल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही गोरखपुर खाद कारखाने में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया। लोगों ने नीम कोटेड यूरिया बनते स्क्रीन पर इसे देखा।
-2017 के पहले जहां यूपी के सिर्फ 12 जिलों में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 17 मेडिकल कालेज थे। आज 59 जिलों में मेडिकल कालेज हैं। जहां नहीं हैं वहां के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में यूपी लगातार मजबूत हो रहा है। पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं। आज इन पर लगाम लगी हैै।
-सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल को बीमारियों का क्षेत्र माना जाता था। पहले मलेरिया, कालाजार फिर इंसेफेलाइटिस से हर वर्ष सैकड़ों मौतें होती थीं। सरकारें मौन रहती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां गोरखपुर एम्स का 2016 में शिलान्यास किया था वहीं आज वे इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। यूपी में अब 17 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कैंपेन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चला रहा है। उनके नेतृत्व में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार मजबूत हो रहा है। जिले-जिले में मेडिकल कालेज बन रहे हैं। कहीं शुरू हो चुके हैं कहीं होने वाले हैं।
-मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी को अपने बीच पाकर पूर्वांचल देव आनंद का उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि जिस काम को पूर्व की सरकारों ने नामुमकिन बनाया था आज उसे अपने नाम के अनुरूप 'मोदी है तो मुमकिन है', प्रधानमंत्री जी ने संभव बनाया है। गोरखपुर खाद कारखाना 1990 में बंद हो गया था। 2016 तक 24 वर्षों में किसी ने सुध नहीं ली। 2016 में पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। आज यहां बना नया कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ी क्षमता का बनकर तैयार हो गया है। आज उद्घाटन भी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से हो रहा है।
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर में स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज यहां 9,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
-कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी इस समय गोरखपुर खाद कारखाने के मॉडल को देख रहे हैं। साथ में सीएम योगी भी मौजूद हैं।
-पीएम मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं।
-गोरखपुर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से जिले का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
-सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। वह यहां पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। साढ़े 12 बजे पीएम विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में इस समय पीएम मोदी का इंतजार हो रहा है। इस बीच जश्न मना रहे लोककलाकारों के कार्यक्रमों की रंग बिरंगी छटा देखने को मिल रही है।
-सीएम योगी ने ट्वीट करके पूर्वांचलवासियों को गोरखपुर खाद कारखाने, गोरखपुर एम्स और आईसीएमआर लैब सहित करीब 100 अरब की लागत से मिलने जा रही सौगातों की बधाई दी है।
-अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूर्वांचल में पीएम मोदी की इस महत्वपूर्ण सभा के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभास्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का भाजपा नेताओं का दावा है।
''विकास के नए क्षितिज पर गोरखपुर''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं को लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2021
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।
-करीब 2:20 बजे फर्टिलाइजर से रवाना होकर पीएम 2:35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
Tomorrow, 7th December is a special day for the development trajectory of Uttar Pradesh, especially Purvanchal. At a programme in Gorakhpur, projects worth Rs. 9600 crore would be dedicated to the nation. https://t.co/4QviBolYIT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2021
-एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
-पीएम गोरखपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से 12:50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। पीएम दोपहर 1 बजे से 2:15 बजे तक मंच पर रहेंगे।
-प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।