Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pichhle do mahinon me saat logon ki hatya se dehla banaras

एक के बाद एक वारदात, दो महीने में 7 लोगों की हत्या से दहला बनारस

पुलिस के लाख दावों के बाद भी वाराणसी में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महीने में ही सनसनीखेज सात हत्याओं को अंजाम दे दिया गया। सोमवार को वाराणसी में सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीMon, 30 Sep 2019 01:48 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस के लाख दावों के बाद भी वाराणसी में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महीने में ही सनसनीखेज सात हत्याओं को अंजाम दे दिया गया। सोमवार को वाराणसी में सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। सदर तहसील में फार्च्यूनर सवार बस संचालक बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पल्सर से आये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बबलू के शरीर में सात गोलियां उतार दी। बबलू के पास भी पिस्टल थी लेकिन उसे निकालने तक का मौका नहीं मिला। जिला मुख्यालय से सटे तहसील परिसर में सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बनारस में दो महीने में हुई हत्या की ये वारदात

-सारनाथ में पाइप कारोबारी की गोली मारकर हत्या।
-लालपुर में दिव्यांग दिलीप को गोली से उड़ाया गया। 
-सारनाथ में ही बुजुर्ग महिला दुकानदार को चार गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया गया। 
-बीएचयू में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई।
-शहर के बीचोबीच काली महाल में पुरोहित और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां पूरे -परिवार की हत्या होनी थी। बेटे संयोग से बच गए। 
-तहसील परिसर के अंदर बस संचालक की हत्या।

अगला लेखऐप पर पढ़ें