फर्जी दस्तावेजों की मदद से शख्स उठा रहा था वृद्धा पेंशन का लाभ, समाज कल्याण विभाग ने रिकवरी का दिया आदेश
शीनगर में एक 52 साल का व्यक्ति वृद्धा पेंशन का लाभ उठाते पाया गया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने उसे नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर सभी रुपये जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 52 साल का व्यक्ति वृद्धा पेंशन का लाभ उठाते पाया गया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने उसे नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर सभी रुपये जमा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि रुपये जमा नहीं करने की स्थिति में आरोपी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
ये मामला वशुनपुरा विकास खंड के बड़हरा गांव का है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि सगीर पुत्र जुमराती ने गांव के ही एक शख्स एजाज के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा था कि एजाज साल 2015 में धोखे से वृद्धा पेंशन जारी करा लिया था। तब उसकी उम्र 45 साल थी। सगीर के शिकायत के बाद जिला समाज कल्याण विभाग ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया।
विशुनपुरा ब्लॉक के सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने जांच में पाया की एजाज की वर्तमान में 52 साल का है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कल्याण विभाग अधिकारी ने एजाज को नोट्स भेजकर अब तक ली गयी पेंशन की बीस हजार पांस सौ रुपये तीन दिन के भीतर जमा करने का आदेश दिया। साथ ही चेतावनी भी दि गई है कि राशि न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।