Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PepsiCo will invest seven crores in GIDA demand for 50 acres of land for manufacturing Unit

पेप्सिको गीडा में करेगी सात करोड़ का निवेश करेगी, रखी 50 एकड़ जमीन की डिमांड

दुनिया में अपने उत्पादों से ग्राहकों में विशेष स्थान रखने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक नई यूनिट लगेगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 22 July 2022 01:28 PM
share Share

गोरखपुर। दुनिया में अपने उत्पादों से ग्राहकों में विशेष स्थान रखने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पेप्सिको ने बॉटलिंग प्लांट, आइसक्रीम एवं चिप्स बनाने की इकाई लगाने के लिए 50 एकड़ जमीन की डिमांड की है। इसे लेकर कंपनी की तरफ से डिटेल रिपोर्ट भी दी गई है। गीडा प्रशासन जमीन उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुट गया है।

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार का असर गीडा में दिख रहा है। पिछले दिनों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 28 सौ करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। गीडा द्वारा जमीन उपलब्धता के लिए ईज ऑफ डूइंग को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने से बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी आकर्षित हो रही हैं। इसी क्रम में कुछ दिन पहले पेप्सिको की टीम गोरखपुर आकर गीडा क्षेत्र में भ्रमण कर चुकी है। कंपनी ने जो प्रस्ताव दिया है, उसमें साफ कहा गया है कि यूनिट की स्थापना होने से 1000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। वहीं 2000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही एशियन पेंट्स एवं कुछ अन्य कंपनियां भी निवेश की संभावना तलाश रही हैं।

गीडा, सीईओ, पवन अग्रवाल ने बताया कि पेप्सिको की तरफ से प्रस्ताव मिला है। उनके द्वारा जितनी जमीन की मांग की गई है, उसे मुहैया कराया जाएगा। कई और कंपनियों की तरफ से निवेश के लिए प्रस्ताव आ रहे हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से भी बातचीत की गई है। जिन्हें भी निवेश के लिए जमीन की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें