Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Govt will award Uttar Pradesh Gaurav Samman 11 Lakh Prize Money How to apply rules eligibility All details

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान: यूपी सरकार देगी 11 लाख रुपये, पात्रता- किनको मिलेगा पुरस्कार, कैसे अप्लाई करें- आवेदन का तरीका

How To Apply For Uttar Pradesh Gaurav Samman, Applications Eligibility Rules Prize Money: उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का आवेदन शुरू हो गया है। 11 लाख पुरस्कार राशि है। अंतिम तारीख 10 नवंबर है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Oct 2023 03:01 PM
share Share

How To Apply For Uttar Pradesh Gaurav Samman, Applications Eligibility Rules Prize Money: यूपी सरकार के संस्कृति निदेशालय ने गौरव सम्मान 2023-24 की घोषणा कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है। बता दें कि यूपी गौरव सम्मान के तहत प्रसिद्ध लोगों को 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, ताम्रपत्र और मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया जाता है। दरअसल यूपी की बीजेपी सरकार ने सपा सरकार के यशभारती सम्मान की तर्ज पर यूपी गौरव सम्मान को इसी साल लेकर आई। इसके लिए 50 लाख रुपये की धनराशि भी जारी की गई।

कौन कर सकता है उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन, पात्रता

यूपी गौरव सम्मान योजना के तहत देश-विदेश में प्रसिद्ध लोग इस आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विभिन्न विधाओं या कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ण कार्य किया हो। जैसे कला एवं संस्कृति, कृषि, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, ग्राम्य विकास समेत अन्य क्षेत्रों मे व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापति किए हों। हालांकि राज्य सरकार या केंद्र सरकार से पूर्व किसी राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों को गौरव सम्मान योजना की पात्रता की परिधि में नहीं रखा जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना के लिए केवल यूपी के ही लोग आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए आवेदन- अप्लाई करने का तरीका

यूपी गौरव सम्मान का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से होता है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको संस्कृति निदेशालय की साइट https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर जाना होगा।
यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को भर दें।
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें ऐसे में आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें