डेढ़ सौ करोड़ जमा कर 5 हजार लोग कर रहे लॉटरी का इंतजार, प्लॉट का पता नहीं ब्याज; चुकाना पड़ रहा लोन का ब्याज
GDA ने मई महीने में ही खोराबार टॉउनशिप में भूखंडों के साथ फ्लैट के लिए आवेदन मांगा था। ज्यादातर ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। लोगों ने भूखंड के लिए 2 से लेकर 8 लाख रुपये तक जमा कराया है।
Gorakhpur Development Authority: पांच हजार से अधिक लोग गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के खाते में 150 करोड़ जमा कराकर लॉटरी का इंतजार कर रहे हैं। जीडीए ने मई महीने में ही खोराबार टॉउनशिप में भूखंडों के साथ फ्लैट के लिए आवेदन मांगा था। ज्यादातर ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। लोगों ने भूखंड के लिए 2 से लेकर 8 लाख रुपये तक जमा कर पंजीकरण कराया है। कई लोगों ने लोन लेकर धनराशि जमा कराई है जिन्हें हर महीने ब्याज चुकाना पड़ रहा है।
सिद्धार्थनगर की जागृति श्रीवास्तव भी आवेदन करने वालों में से एक हैं। उन्होंने मई महीने में ही गोल्ड लोन लेकर खोराबार टाउनशिप में भूखंड के लिए आवेदन किया था। सवा तीन लाख रुपये के लोन पर वह हर महीने ब्याज तो दे रही हैं, लेकिन तय नहीं है कि भूखंड का आवंटन होगा भी या नहीं। पिछले पांच महीने से हर 15 दिन पर प्राधिकरण के जिम्मेदारों से लाटरी को लेकर निराशाजनक जवाब ही मिलता है। सिर्फ जागृति ही नहीं उनके जैसे 5000 से अधिक लोग प्राधिकरण के खजाने में 150 करोड़ से अधिक की रकम जमा कर लाटरी का इंतजार कर रहे हैं।
ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले धनश्याम जायसवाल का कहना है कि ‘पंजीकरण के लिए 15 ब्याज पर बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया है। बैंक का ब्याज तो तत्काल देना पड़ रहा है, लेकिन लाटरी का पता नहीं है। लाटरी निकली तो गनीमत नहीं तो हजारों रुपये का नुकसान होगा।’ पांच महीने से अधिक का समय गुजरने के बाद भी लाटरी का अता पता नहीं है। आवेदन करने वाले शिक्षक अनूप कुमार दूबे का कहना है कि प्राधिकरण लोगों की रकम पर ब्याज कमा रहा है, जबकि आम आदमी को ब्याज भरना पड़ रहा है।
रेरा में लटका है मामला!
जीडीए की ओर से तीन नवंबर को मुख्यमंत्री के हाथों ई-लाटरी एवं क्रूज के संचालन की शुरुआत कराने की तैयारी की गई थी। दशहरा के अवकाश में भी ई-लाटरी की तैयारी की गई। यह तैयारी पूरी भी कर ली गई। इधर ले आउट संशोधन के बाद रेरा में दाखिल किया गया था जिस पर कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसका जवाब प्राधिकरण तैयार किर रहा है।
योजना में आवेदन
संपत्ति संख्या आवेदन
खोराबार एमआईजी फ्लैट 560 244
मिनी एमआइजी फ्लैट 420 282
एलआइजी फ्लैट 480 184
ईडब्ल्यूएस फ्लैट 560 1310
एलआइजी भूखंड 116 2399
एमआइजी भूखंड 89 1338
एचआइजी भूखंड 106 601
राप्तीनगर न्यू रोहिणी अपार्टमेंट 616 24
जीडीए वीसी ने दिया आश्वासन
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा है कि खोराबार योजना में ई लाटरी की तैयारी पूरी हो गई है। क्रूज को लेकर 7 नवंबर को कुछ एनओसी आनी है। दिवाली से पहले ही क्रूज के संचालन की शुरुआत एवं ई-लाटरी कराई जाएगी।