Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pensioners will not have to visit the bank for pension now this facility can be availed while sitting at home

पेंशन के लिए पेंशनरों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैक के चक्कर, घर बैठे अब ये सुविधा

Pension: पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र देने कोषागार व बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अपना डिजिटल जीवन प्रमाण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से भी घर बैठै जेनरेट कर सकते हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Nov 2023 07:42 AM
share Share

पेंशन के लिए पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र देने कोषागार व बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अपना डिजिटल जीवन प्रमाण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से भी घर बैठै जेनरेट कर सकते हैं। फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) के जरिए जीवन प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं। पेंशनर्स स्वयं प्रमाण पत्र प्रमाणित कर सकते हैं। इसके लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस, कोषागार या संबंधित कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करने के लिए प्रमाणीकरण जरूरी होता है। इससे बाद ही पेंशन जारी रहती है।

इस प्रक्रिया में ऐसे पेंशनर्स जिनके अंगुलियों के निशान बॉयोमिट्रिक मशीन कैप्चर नहीं हो पाते हैं। किसी कारण बैंक, डाकघर या कार्यालय नहीं जा सकते हैं। ऐसे वयोवृद्ध पेंशनर्स भी असानी से चेहरा प्रमाणीकरण के जरिए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण अपने एंड्रायड फोन की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।

यूआईडीएआई के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह बताते हैं कि इसके लिए पेंशनर्स को अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर पर जाकर जीवन प्रमाण फेस एप और आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करना होगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें