Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pensioner will get full family pension despite penalty situation clarified by issuing letter

पेंशनर पर पेनाल्टी के बावजूद मिलेगी पूरी फैमिली पेंशन, पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट किया 

पेंशनर पर पेनाल्टी के बावजूद पूरी फैमिली पेंशन मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने एक जनवरी को पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट किया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 5 Jan 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी की नई पेंशन में किसी तरह की कटौती होने पर भी उसके आश्रित को फैमिली पेंशन पूरी दी जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने पेंशन में कटौती के बाद फैमिली पेंशन यथावत रखने को लेकर उठे विवाद के संबंध में एक जनवरी को पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट किया है। नई पेंशन नीति के तहत सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के परिवार को भी इसका लाभ मिलेगा। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले राजस्व विभाग के निदेशक की तरफ से 20 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया था। इस पत्र के जरिए निदेशक विजय राजमोहन ने रूल सीसीएस (पेंशन) रूल 2021 के 50(2) अंतर्गत पेंशनर की मृत्यु के पश्चात पूरी फैमिली पेंशन देने की बात कही थी।

इसके बाद अफवाह उड़ गई कि पेनाल्टी के कारण पेंशन में कटौती होने पर फैंमिली पेंशन प्रभावित हो जाएगी। सरकारी दफ्तरों में इसे लेक बनी ऊहापोह की स्थिति को स्पष्ट करते हुए एक जनवरी को वित्त मंत्रालय के केंद्रीय पेंशन लेख कार्यालय ने पेंशन रूल आठ का हवाला देते हुए स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि अगर पेंशन में किसी प्रकार की कटौती हुई है तो भी पेंशनर की मृत्यु के पश्चात उसके आश्रित को पूरी फैमिली पेंशन दी जाएगी। फैमिली पेंशन के तौर पर नामित को मूल वेतन का 30 फीसदी या न्यूनतम नौ हजार रुपये देय होगा। 

ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुभाषचंद्र पांडेय ने पेंशन कटौती के बावजूद पूरी फैमिली पेंशन देने के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस समय कर्मचारियों और पेंशनरों के सामने सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन लागू करने का है। फिर भी सरकार का यह कदम फैमिली पेंशन लेने वालों के लिए राहत भरा है। कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं। ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी जनरल प्रमोद कुमार मिश्र ने पेंशन कटौती के बावजूद पूरी फैमिली पेंशन देने का स्वागत किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें