Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Patients will get medicines at 60 to 80 percent cheaper rate medicine counter will open

मरीजों को 60 से 80 फीसदी सस्ती दर पर मिलेंगी दवाएं, खुलेंगे दवा काउंटर

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी मरीजों सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी। हॉस्पिटल रिवॉल्विंड फंड (एचआरएफ) के छह दवा काउंटर खुलेंगे। अभी दो काउंटर का संचालन हो...

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 Feb 2022 01:57 PM
share Share

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी मरीजों सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी। हॉस्पिटल रिवॉल्विंड फंड (एचआरएफ) के छह दवा काउंटर खुलेंगे। अभी दो काउंटर का संचालन हो रहा है। इस लिहाज से आठ दवा काउंटर हो जाएंगे।

लोहिया की ओपीडी में रोजाना 2500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इन मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मुहैया कराने के लिए परिसर में एचआरएफ के दो मेडिकल स्टोर हैं। दवा के लिए मरीजों की कतारे सुबह से लग जाती हैं। नतीजतन मरीजों को दो से तीन घंटे इंतजार के बाद दवाएं मिल पा रही हैं।

मार्च तक चालू होंगे काउंटर
मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए संस्थान प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। छह नए दवा काउंटर परिसर में खोले जाएंगे। मुख्य गेट के पास काउंटर तैयार किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मार्च तक काउंटर के संचालन की उम्मीद जाहिर की है। इससे ओपीडी मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

80 फीसदी तक सस्ती होंगी दवाएं
एचआरएफ के दवा काउंटर पर मरीजों को 60 से 80 फीसदी कम पैसे में दवाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि अभी तक सुपर स्पेशियालिटी विभागों की दवाएं काउंटर पर मिलती थीं। अब नए विभाग खुले हैं। जिसमें ईएनटी, मानसिक, नेत्र समेत अन्य विभाग शामिल हैं। इन विभागों में आने वाले मरीजों को भी दवाएं मिलेंगी। सर्जिकल सामान भी किफायती दर पर मिलेगा।

50 तरह की नई दवाएं शामिल होंगी
अभी 2000 से ज्यादा प्रकार की दवाएं मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। पीजीआई की आरसी में शामिल दवाएं यहां भी मिल रही हैं। नए विभागों के हिसाब से दवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों ने करीब 50 तरह की दवाएं दवाएं शामिल करने का दावा किया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें