Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Patients should not be referred without investigation Deputy CM Brajesh Pathak gave instructions

बगैर जांच के रेफर न किए जाएं मरीज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

सीएचसी-पीएचसी पर आने वाले मरीजों का बगैर परीक्षण किए दूसरे अस्पतालों में रेफर न किया जाए। बिना सूचना अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 Aug 2023 07:17 AM
share Share

सीएचसी-पीएचसी पर आने वाले मरीजों का बगैर परीक्षण किए दूसरे अस्पतालों में रेफर न किया जाए। बिना सूचना अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। शाम पांच बजे के बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती की जाए। यह निर्देश मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दिए।

एनेक्सी भवन में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी जिला चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटरों एवं वेलनेस सेंटरों में नियमों के अनुसार चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज की जाए। अगर कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी बगैर सूचना दिए अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

सीएचसी पर शाम 5 बजे बाद भी रहे डॉक्टर
उन्होंने निर्देश दिए कि शाम पांच बजे के बाद प्रत्येक सीएचसी में एक चिकित्सक की उपस्थिति जरूर रहे। बिना परीक्षण मरीज को किसी अन्य अस्पताल के लिए रेफर न किया जाए। जिला चिकित्सालय सहित समस्त सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, वेलनेस सेंटरों में अनिवार्य रूप से जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के भी निर्देश दिए एवं समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

एक सप्ताह में भेजें पद सृजन प्रस्ताव
डिप्टी सीएम ने कहा कि नवनिर्मित सीएचसी को क्रियाशील करने के लिए पदों के सृजन का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर महानिदेशालय द्वारा शासन को उपलब्ध कराया जाए। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। उसके क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। कहा कि स्कूलों के माध्यम से किशोरियों को किशोरी योजना के तहत सेनेट्री नेपकिन वितरित किए जाएं। स्कूलों में टीम भेजकर विद्यार्थियों की जांच कराई जाए एवं विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्स-रे मशीनों को 90 दिनों में स्थापित किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, सभी विशेष सचिव, एमडी एनएचएम पिंकी जोवेल, एमडी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन जगदीश, महानिदेशालय के समस्त निदेशक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें