युवाओं में विदेश जाने का क्रेज बढ़ा, 45 दिन का पासपोर्ट कोटा फुल
कोरोना काल के बाद पासपोर्ट बनवाने वालों का ग्राफ उच्च स्तर पर पहुंच गया है। 45 दिन का पासपोर्ट बनवाने का कोटा फुल हो गया है। तत्काल कोटा भी फुल। सर्वाधिक मांग कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी में है।
कानपुर। कोराना की गति मंदी पड़ने के बाद विदेश जाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि पासपोर्ट बनवाने वालों का ग्राफ उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आलम है कि पासपोर्ट का कोटा सालों बाद पहली बार फुल चल रहा है। अभी तक दो दिन में पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अप्वाइंटमेंट मिल जा था लेकिन अब 45 दिन बाद आवेदनकर्ताओं को तारीख दी जा रही है। कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों का यही हाल है, केंद्रों पर 25 अगस्त के बाद का ही समय मिल रहा है।
अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि तत्काल पासपोर्ट तक के लिए अप्वाइंटमेंट के लिए भी 12 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वाइंटमेंट 28 अगस्त, लखनऊ और वाराणसी में 23 अगस्त और कानपुर में सात अगस्त से पहले का नहीं मिल रहा है, वहीं छोटे जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में भी कहीं जुलाई से पहले तो कहीं अगस्त की तारीख दी जा रही है। पासपोर्ट के आवेदनों में सर्वाधिक भीड़ युवाओं की है। इसके बाद फैमिली के साथ पासपोर्ट बनवाने का क्रेज बढ़ा है।
आंकड़ों की बात करें तो युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस, दुबई, सिंगापुर का है। इन देशों में जॉब के साथ पढ़ाई के लिए भी पहली प्राथमिकता सामने आई है। फतेहपुर, बुंदेलखंड के लोगों में अरब देशों में जाने के लिए होड़ लगी है। पासपोर्ट के क्षेत्रीय अधिकारी कनिष्क शर्मा ने बताया कि केंद्रों पर आ रही भीड़ को लेकर 50 तक कोटा बढ़ाने के वैकल्पिक इंतजाम का भी सुझाव दिया है ताकि किसी को देरी न हो।