Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Passengers were ready to go to Dubai suddenly an announcement was made people got off the plane flight cancelled

दुबई जाने को तैयार थे यात्री, अचानक हुआ अनाउंसमेंट, विमान से उतर आए लोग

लखनऊ एयरपोर्ट पर रात अचानक दो उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। उस समय तक सभी यात्री बोर्डिंग कराने के बाद विमान में बैठ चुके थे।

हिन्दुस्तान लखनऊ Fri, 3 May 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on
दुबई जाने को तैयार थे यात्री, अचानक हुआ अनाउंसमेंट, विमान से उतर आए लोग

लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात अचानक दो उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। उस समय तक सभी यात्री बोर्डिंग कराने के बाद विमान में बैठ चुके थे। रात 21:45 बजे इंडिगो की पुणे की फ्लाइट रवाना होनी थी जबकि 21.55 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई की उड़ान को रवाना होना था। अचानक उड़ान निरस्त होने की सूचना पर दोनों ही उड़ानों के यात्रियों ने विमान के भीतर ही खूब हंगामा किया। गुस्साए हुए यात्री विमान से उतरने को तैयार नहीं थे। बाद में एयर इंडिया के यात्रियों को इंटरनेशनल टर्मिनल और पुणे के विमान के यात्रियों को डॉमेस्टिक टर्मिनल 3 ले जाया गया। कई यात्री ऐसे थे जिनको आगे कनेक्टिंग उड़ान पड़ती थी और कुछ जिनको बेहद जरूरी कार्य से जाना था। इन यात्रियों के पास सुबह तक अब कोई विकल्प नहीं बचा। 

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि उड़ान निरस्त होने की वजह रनवे का रात में बंद होना है लेकिन जब यात्री बोर्डिंग कर कर विमान में बैठ रहे थे तब तक एयरपोर्ट की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। जब विमान उड़ान भरने को तैयार हो चुके थे तभी कहा गया कि रनवे बंद होने का समय हो गया है। अब कोई उड़ान नहीं जाएगी। जब संबंधित एयरलाइंस की ओर से दोनों विमान के यात्रियों को यह सूचना दी गई तो वे भड़क गए। कोई यात्री तकनीकी कारण जानने समझने और उसे मानने को तैयार नहीं था। यात्री बार-बार पूछ रहे थे कि अब इतनी रात में वह क्या करेंगे। खासतौर पर जिन यात्रियों को दुबई की उड़ान से जाना था वे बेहद नाराज दिखे, क्योंकि वहां उनके होटल की बुकिंग हो चुकी थी। यात्री पूछ रहे थे कि उसका खर्चा कौन देगा।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो की पुणे जाने वाली उड़ान में 180 यात्री सवार थे जबकि दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में 152 यात्री बोर्डिंग कर चुके थे। दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने नोटिस टू एयरमैन के जरिए बताया था की 18 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच रनवे की मरम्मत और अपग्रेडेशन का कार्य चलेगा। बावजूद इसके विमान को 10 से 15 मिनट की ढील दी जा रही थी। लेकिन पूर्व में यह किसी को नहीं बताया गया की कि उड़ान को कितनी मोहलत दी जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें