Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Passengers having Go smart card will travel free today in Lucknow Metro

लखनऊ मेट्रो में आज करें मुफ्त में यात्रा, लेकिन इस बात का रखें ध्यान 

लखनऊ मेट्रो में आज यानि 8 मार्च को सभी यात्री मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए यात्रियों के पास यूपी मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड होना चाहिए। पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के 2 वर्ष पूरे होने पर...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 8 March 2021 06:54 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ मेट्रो में आज यानि 8 मार्च को सभी यात्री मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए यात्रियों के पास यूपी मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड होना चाहिए। पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के 2 वर्ष पूरे होने पर यूपी मेट्रो ने सोमवार को स्टेशनों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सचिवालय के नए गेट नंबर- 5 का उद्घाटन भी होगा।

लखनऊ मेट्रो यात्रियों की सेहत की जांच के लिए हजरतगंज, आलमबाग़, इंदिरा नगर एवं मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर कैम्प लगाएगा। 10 रुपए में शुगर, बीपी की जांच होगी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे से शाम 6 बजे फॉर्चून व्हील घुमाकर यात्री इनाम भी जीत सकेंगे। इनाम में मेट्रो ट्रॉय ट्रेन, गोस्मार्ट कार्ड, पेन, फ़्रिज मैग्नेट आदि चीजें मिलेंगी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे 3 करोड़वें मेट्रो यात्री के साथ, सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को भी सम्मनित किया जाएगा। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी।

विश्व महिला दिवस पर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ संवाद होगा। शाम 6 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूज़िक बैंड का भी आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को संपूर्ण उत्तर-दक्षिणी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। 

लखनऊ मेट्रो एक नजर में
- लखनऊ मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक पहले फेज में शुरू हुई- 5 सितंबर 2017
- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक पूरे कॉरिडोर पर शुरू हुई- 8 मार्च 2019
- नॉर्थ साउथ कॉरिडोर की कुल लंबाई- 23 किलोमीटर
- निर्माण में लगा समय- 4 वर्ष 3 माह
- लखनऊ मेट्रो रोजाना लगाती है-343 फेरे
- कोरोना के बाद 7 सितंबर 2020 से दोबारा शुरू हुई मेट्रो
- 15 फरवरी 2021 को मेट्रो की राइडरशिप 42515 पहुंच गई जो कोरोना के बाद सबसे अधिक है
- मेट्रो ने अब तक 7,78,581 रुपए, 52 लैपटॉप, 355 मोबाइल फोन तथा 1756 बैग व अन्य कीमती सामान लोगों को वापस लौटाए
- मेट्रो ने 99.99 की दर से यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया
- अब तक मेट्रो में तीन करोड़ लोग कर चुके हैं यात्रा

अगला लेखऐप पर पढ़ें