Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Partial curfew shows effect corona infection rate starts decreasing in Uttar Pradesh

राहत : आंशिक कर्फ्यू का दिखा असर, यूपी में घटने लगा कोरोना का संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब गिरावट की तरफ है। सोमवार को 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 21,331 नए मरीज मिले जबकि 29,709 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 278 लोगों को संक्रमण की वजह से...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 11 May 2021 07:22 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब गिरावट की तरफ है। सोमवार को 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 21,331 नए मरीज मिले जबकि 29,709 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 278 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 2,25,271 है। जानकार प्रदेश में कोरोना के कम होते ग्राफ को आंशिक कर्फ्यू का असर मान रहे हैं।

बीती 30 अप्रैल की रात आठ बजे से मंगलवार 4 मई की सुबह सात बजे तक प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया था। फिर इसे छह मई तक बढ़ाया गया। इसके बाद छह मई से 10 मई तक और अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। आंशिक कर्फ्यू लागू होने से पहले यानि 29 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के कुल 35,156 नए मामले मिले थे और 25,613 लोग स्वस्थ हुए थे। तब 298 लोगों की मौत हुई थी। उस दिन प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 3,09,237 थी। उस दिन लखनऊ में 4126 नए मरीज मिले थे, 4426 स्वस्थ हुए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी।

आंशिक कर्फ्यू की पाबंदी लगने के बाद से अब तक राज्य में कोरोना के 83, 966 सक्रिय मरीज स्वस्थ हुए। लखनऊ में सोमवार 10 मई को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 21, 941 रही जबकि 29 अप्रैल को यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 46,299 थी। इस तरह से कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद से अब तक लखनऊ में 24,358 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए।

पाबंदिया जारी रहने के नतीजे में छह मई को प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए और 26,780 नए मरीज मिले। 28,902 लोग स्वस्थ हुए 353 लोगों की मौत हुई। 9 मई को संक्रमण का ग्राफ और नीचे गया और कुल 23,333 नए मामले मिले। 34,636 लोग स्वस्थ हुए। 296 लोगों की मौत हुई। 9 मई को लखनऊ में कोरोना के कुल 1436 नए मामले मिले और 3546 लोग स्वस्थ हुए। 26 लोगों की मौत हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें