Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Paper leak case: UP board in preparation for strict action exam center will be debarred for lifetime

पेपर लीक मामला: कड़ी कार्रवाई की तैयारी में यूपी बोर्ड, आजीवन डिबार होगा केंद्र

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। जिस स्कूल से प्रश्नपत्र आउट हुआ है उसे बोर्ड परीक्षा से आजीवन डिबार करने की तैयारी है।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 March 2022 06:36 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई। शासन ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। शासन ने साफ किया है कि पेपर लीक मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) तक की कार्रवाई की जा सकती है।

वहीं, जिस स्कूल से इंटर अंग्रेजी का प्रश्नपत्र आउट हुआ है उसे बोर्ड परीक्षा से आजीवन डिबार करने की तैयारी है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार अभी जांच चल रही है। किस केंद्र से प्रश्नपत्र आउट हुआ इसकी पुष्टि होने के बाद परीक्षा समिति के जरिए आजीवन डिबार किया जाएगा। आपको बता दें कि अब निरस्त हुई परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह की पाली में होगी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर 2 से 5:15 बजे की पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी। लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का प्रश्नपत्र वायरल होने लगा। यूपी बोर्ड के अफसरों को जानकारी हुई तो वायरल पेपर का असली प्रश्नपत्र से मिलान कराया गया। बोर्ड का पेपर आउट की पुष्टि होने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने पत्र जारी किया कि इंटरमीडिएट अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के प्रकटन की आशंका के दृष्टिगत उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे। 

परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिलते ही इन 24 जिलों के तकरीबन 2200 केंद्रों पर पंजीकृत 5.25 लाख छात्र-छात्राओं के होश उड़ गए। रात-दिन एक कर तैयारी करने वाले बच्चों की आंख के सामने मानों अंधेरा छा गया। जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें