फ्लाइट के टॉयलेट में ये लिखा देख मच गया हड़कंप, उतारे गए यात्री; घंटों चली जांच
Flight from Lucknow: लखनऊ से अबूधाबी जाने के लिए तैयार इंडिगो के विमान से अचानक यात्रियों को उतार लिया गया। एक यात्री को विमान के टॉयलेट के बाहर ‘बम’ लिखा मिला। उसकी सूचना पर हड़कम्प मच गया।
Flight from Lucknow to Abu Dhabi: लखनऊ से अबूधाबी जाने के लिए तैयार इंडिगो के विमान से अचानक यात्रियों को उतार लिया गया। एक यात्री को विमान के टॉयलेट के बाहर ‘बम’ लिखा मिला। उसकी सूचना पर हड़कम्प मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-1415 लखनऊ से शाम 6:15 बजे अबूधाबी के लिए उड़ान भरता है। यह विमान मंगलवार शाम को सिक्योरिटी जांच के बाद उड़ान के लिए तैयार था। यात्री भी सीट पर बैठ चुके थे। इस बीच एक यात्री ने केबिन क्रू को सूचना दी कि वह शौचालय गया तो वहां बम लिखा मिला। इसके बाद केबिन क्रू ने पायलट को बताया।
उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पूरी बात बताई। इसके बाद सीआईएसएफ को सतर्क कर दिया गया। एटीसी की सूचना पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने विमान को अपने घेरे में ले लिया। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ जवान विमान के भीतर दाखिल हुए। सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस बीच विमान को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और सघन जांच की गई।
विमान के कार्गो की भी जांच की गई
विमान में कार्गो के हिस्से की भी सघनता से जांच की गई। वहां भी सुरक्षा एजेंसियों को कुछ हासिल नहीं हुआ। देर रात जांच के बाद विमान को सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल गई और उसने देरी से अबूधाबी के लिए उड़ान भरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।