कानपुर की पलक बनी स्टेट टॉपर, चौथा स्थान पाकर किया मजदूर पिता का नाम रौशन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में राज्य की मेरिट लिस्ट में चौथा नाम पलक का है जो कानपुर की रहने वाली है। पलक के पिता मजदूर हैं लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में राज्य की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली पलक अवस्थी के पिता राज कुमार अवस्थी मजदूर हैं। पलक ने संसाधनों के अभाव के बावजूद बोर्ड परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया। शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा पलक की माता पिंकी अवस्थी का कहना है कि उनके पति ने मजदूरी कर अपना पेट काटा लेकिन बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़ी बहन दिशा अवस्थी भी इसी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है।
पलक का कहना है कि अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए समय देते हैं और रिवीजन करते रहते हैं तो इससे अच्छे अंक लाने में मदद मिलती है। स्कूल में भी अच्छी पढ़ाई होती है। इसके बाद अगर घर पर चार घंटे ध्यान केंद्रित कर रेगुलर पढ़ाई की। गौरतलब है कि कानपुर के ही प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल में किया टॉप है। प्रिंस पटेल को 600 में से 586 नंबर प्राप्त हुए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में टॉप टेन में 27 बच्चे शामिल हैं जिनमें 8 लड़के और 21 लड़कियां हैं।