दर्दनाकः बेटी को खींच रहे बदमाशों को मां ने रोका तो चढ़ा दी JCB, मौत
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गांव कीरतपुर में धान की फसल काट रहे परिवार पर जेसीबी मशीन चालक ने दबंगई दिखाई। पहले परिवार पर जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया, फिर किशोरी को खींचने पर मां ने विरोध...
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गांव कीरतपुर में धान की फसल काट रहे परिवार पर जेसीबी मशीन चालक ने दबंगई दिखाई। पहले परिवार पर जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया, फिर किशोरी को खींचने पर मां ने विरोध किया तो जेसीबी मशीन से उसे रौंद दिया। महिला ने मेडिकल में दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट युवक के खिलाफ दर्ज करा दी गई है।
मामला 26 अक्टूबर की दोपहर का है। गांव कीरतपुर निवासी एक परिवार खेत में धान की फसल काट रहा था। दोपहर होने पर घर से खाना आ गया तो परिजन खाना खाने के लिये पेड़ के नीचे बैठ गये। पुलिस के मुताबिक तभी गांव का ही बंटी जेसीबी मशीन लेकर आया। आरोप है कि पेड़ के नीचे बैठे परिवार के ऊपर उसने जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया। इसका विरोध परिवार के लोगों ने किया तो जेसीबी मशीन चालक ने दबंगई दिखाई और परिवार के साथ मौजूद पंद्रह वर्षीय किशोरी को हाथ पकड़ कर खींचने लगा। किशोरी की मां ने जब इसका विरोध किया तो उसने किशोरी की मां को जेसीबी मशीन से रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद वह चालक मौके से भाग गया। परिजन आनन-फानन महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल में शाम को ही महिला ने दम तोड़ दिया।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी मशीन चालक बंटी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, किशोरी को खींचने का प्रयास, पॉक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
संजीव दीक्षित, सीओ खैर ने बताया कि गांव कीरतपुर में चालक द्वारा किशोरी को खींचने का विरोध करने पर उसकी मां के ऊपर जेसीबी मशीन चढ़ाने का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।