यूपी की जेलों में बंद 103 कैदियों में से 95 ने पास की दसवीं की परीक्षा, 3 महिला कैदी भी शामिल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP/ UP board) की परीक्षा में बैठे 103 कैदियो में से 103 कैदियों ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है। इन कैदियों में तीन महिला कैदी भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP/ UP board) ने शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जेल में बंद 92.23 प्रतिशत बंदियों को सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश की की 12 जेलों में बंद 116 बंदियों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 103 बंदी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 95 को सफलता मिली है। इनमें से तीन महिला बंदी थी थी जिनमें से तीनों महिला बंदियों ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा में सम्मिलित फिरोजाबाद जेल के सभी 28, सहारनपुर के 4, रामपुर के एक, बरेली के 10 और लखनऊ जेल के सभी 8 बंदियों को सफलता मिली है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फतेहपुर के गांव इब्राहिमपुर नवाबाद निवासी किसान अजय पटेल का बेटा प्रिंस टॉपर बना है। प्रिंस ने कानपुर नगर के अनुभव इंटर कालेज से पढ़ाई की और वो मुरलीपुर में हॉस्टल में रह कर पढ़ रहा था। प्रिंस पटेल को 97.67 प्रतिशत नंबर मिले हैं। प्रिंस ने 600 में से कुल 586 नंबर हासिल किए।
इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के विद्यार्थियों का जलवा रहा। यूपी टॉप करने वालों में से 7 बच्चे कानपुर के हैं। दसवीं की परीक्षा में टॉप टेन की सूची में 27 बच्चों के नाम हैं। खास बात ये है कि इनमें से लगभग एक चौथाई कानपुर के हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले सबसे ज्यादा बच्चे शिवाजी इंटर कॉलेज से हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जेल में निरुद्ध 92.23 प्रतिशत बंदियों को सफलता मिली है। प्रदेश की 12 जेलों में कुल 116 बंदियों ने 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें तीन महिला बंदी भी शामिल रहीं। परीक्षा में 103 बंदी शामिल हुए और उनमें से 95 को सफलता मिली।
तीनों महिला बंदियों ने भी 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा में सम्मिलित फिरोजाबाद जेल के सभी 28, सहारनपुर के सभी चार, वाराणसी के दो, रामपुर एक, बरेली दस और लखनऊ जेल के सभी आठ बंदियों को सफलता मिली है।
वहीं इंटर में प्रदेश के 16 जेलों से एक महिला समेत कुल 116 बंदियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 96 परीक्षा में शामिल हुए और 68 (70.83 प्रतिशत) को सफलता मिली। गाजियाबाद के सभी 25, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, सहारनपुर और आगरा के सभी एक-एक बंदी पास हो गए।