Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़opportunity has come to break illusion those who consider Kunda as Jagir Anupriya Patel targets Raja Bhaiya

कुंडा को जागीर समझने वालों का भ्रम तोड़ने का अवसर आ गया है, अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर साधा निशाना

अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि ऐसे स्वघोषित राजाओं को, जिन्हें लगता है कि कुंडा हमारी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आ गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुंडाSat, 18 May 2024 10:26 PM
share Share

अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि ऐसे स्वघोषित राजाओं को, जिन्हें लगता है कि कुंडा हमारी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आ गया है। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम का बटन दबाते वक्त याद रखिएगा कि इस देश के अंदर अब केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है। राजा और रंक बनाने का काम केवल मतदाता भाइयों के हाथ में है। वह कौशाम्बी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले कुंडा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर मिलिट्री बाग में कौशाम्बी सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। 
कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया विधायक हैं। हालांकि अनुप्रिया ने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान के जरिए गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की ताकत दी, उसका उपयोग करें।

अपनादल संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने हाशिए पर खड़े दबे, कुचले, शोषित, पीड़ितों को आगे बढ़ाने में अपना जीवन खपा दिया। वह कहते थे कि लोकतंत्र में राजा, रानी के पेट से नहीं, ईवीएम का बटन दबाने से पैदा होते हैं। विनोद सोनकर ने 10 साल में इलाके की तस्वीर बदली है। बड़े लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना है। कहा कि अपना दल के लोग समझ लें कि अनुप्रिया और विनोद सोनकर में कोई अंतर नहीं। 

हुआ स्वागत, धूप में डटी भीड़ का जताया आभार

मंच पर पहुंचते ही अनुप्रिया पटेल ने भरी दुपहरी और भीषण धूप में बैठे लोगों का आभार जताया। चेयरपर्सन चन्द्रलता जायसवाल ने पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, आशुतोष जायसवाल डिम्पू, ठाकुर प्रकाश सिंह, योगेन्द्र नाथ मिश्र मौला, अभय प्रताप सिंह पप्पन, अखिलेश द्विवेदी, जिलामंत्री पवन गौतम, उदय शंकर पाण्डेय, भूपेन्द्र पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल पटेल, महेश सिंह फौडी, डॉ. सुमन साहू, विजयपाल सरोज, विधानसभा प्रभारी अश्वनी दुबे, केशव पासी, राम मूरत पटेल आदि मौजूद रहे।

राजाभैया पर टिप्पणी से रोका तो मंच से उतरे मौला

जनसभा में अनुप्रिया पटेल के आने के पहले पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र नाथ मिश्र मौला बोल रहे थे। वह वक्तव्य शुरु करते ही जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का नाम लेते हुए हमलावर हो गए। कई आरोप लगाए तो मंच का संचालन कर रहे जिलामंत्री पवन गौतम ने उन्हें किसी पर सीधी टिप्पणी करने से रोक दिया। इससे मौला वक्तव्य छोड़ नाराज होकर मंच से नीचे चले गए। मौला के समर्थक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। अनुप्रिया के आने पर बात बिगड़ न जाए इसलिए मंच से कई नेता नीचे जाकर मौला को मनाकर दोबारा मंच पर ले गए। उन्हें अनुप्रिया पटेल के सामने भी बोलने का मौका दिया गया।

तीन घंटे तक धूप में झुलसते रहे लोग लेकिन हटे नहीं

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा के लिए लोगों को 11 बजे से बुलाया गया था। सभास्थल पर कपड़े के टेंट के अलावा छाया की कोई व्यवस्था नहीं थी। खुले मैदान में धूप से निकलती आग लोगों को झुलसा रही थी। अनुप्रिया के आने की समय सीमा आगे बढ़ने लगी तो सभा मे मौजूद लोगों की बेचैनी भी बढ़ने लगी। हालांकि लोग तीन घंटे तक डटे रहे। ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मी भी धूप में परेशान रहे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें