Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Open University BEd entrance exam today if admit card not download get duplicate at exam centre

ओपन यूनिवर्सिटी की बीएड प्रवेश परीक्षा आज, नहीं हुआ एडमिट कार्ड डाउनलोड तो करें ये काम

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा- 2022 छह अगस्त को प्रदेश के 10 जिलों के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में 8351 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 6 Aug 2022 07:56 AM
share Share

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा- 2022 छह अगस्त को प्रदेश के 10 जिलों के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 8351 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह दस से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, आगरा, कानपुर एवं अयोध्या में प्रवेश परीक्षा होगी। 

यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सका है तो परीक्षा केंद्र पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र बनवाकर प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वैध पहचान पत्र एवं तीन फोटो लाना अनिवार्य है। प्रयागराज में राजकीय इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज तथा मुक्त विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक भाग में 2 अंक के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे रहेगी।

गौरतलब हो की यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2022 महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा 5 अगस्त 2022 को घोषित किया गया था। यूपी बीएड जेईई परिणाम यूपीबीईडी की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा राज्य भर के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

वहीं उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में रागिनी यादव ने पहली रैंक, नीतू देवी ने दूसरी रैंक और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरी रैंक हासिल कर टॉप किया है। परीक्षा के दोनों भागों के पेपर की आंसर की भी जारी कर दी गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें