Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़OP Rajbhar paper setter MLA Bedi Ram trapped in railway paper leak case arrest warrant issued

ओपी राजभर के पेपर सेटर विधायक बेदी राम रेलवे पेपर लीक कांड में फंसे, गिरफ्तार वारंट जारी

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में विधायक वेदीराम, विधायक विपुल दुबे समेत एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

Dinesh Rathour विधि संवाददाता, लखनऊWed, 10 July 2024 11:14 PM
share Share

ओपी राजभर के विधायक बेदीराम रेलवे पेपर लीक कांड में फंस गए हैं। कोर्ट ने बेदीराम समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गिरोह बंद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को आदेश दिया है कि वह 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट का तामीला कराएं। वेदीराम समेत 19 आरोपितों के खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है। गिरोह बंद अधिनियम के मामले की पैरवी कर रहे विशेष अधिवक्ता लक्ष्मण प्रसाद दीक्षित के अनुसार घटना की रिपोर्ट एसटीएफ के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय एवं उनकी टीम ने 26 फरवरी 2006 को लखनऊ के कृष्णानगर थाने में दर्ज कराई थी।

एसटीएफ ने विधायक बेदीराम, विधायक विपुल दुबे के अलावा संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार मौर्य, शैलेश कुमार सिंह, रामकृपाल सिंह, भद्रमणि त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, कृष्णकांत, धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र पटेल, मोहम्मद असलम, अवधेश सिंह, सुशील कुमार एवं अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के समय दावा किया था कि आरोपितों के पास से रेलवे भर्ती ग्रुप डी के 26 फरवरी 2006 की परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र के अलावा कई वाहन बरामद हुए हैं।

हाजिरी माफी खारिज, जमानतदारों को भी नोटिस

मामला पुराना होने के कारण अदालत ने आरोपी शिव बहादुर सिंह, दीनदयाल, संजय श्रीवास्तव, विधायक बेदी राम एवं अवधेश सिंह की ओर से दिए गए हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा है कि अभियुक्त शिव बहादुर सिंह, दीनदयाल, संजय श्रीवास्तव, बेदी राम, अवधेश सिंह के अलावा पूर्व से अनुपस्थित चल रहे विधायक विपुल दुबे, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार मौर्य, शैलेश कुमार सिंह, रामकृपाल सिंह, भद्रमणि त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, कृष्णकांत, धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र पटेल, मोहम्मद असलम, सुनील कुमार एवं अख्तर हुसैन को गिरफ्तारी वारंट के माध्यम से तलब किया जाता है। अदालत ने कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को आदेश दिया है कि वह अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ अदालत ने आरोपितों के जमानतदारों को नोटिस भी जारी किया है। अदालत ने कहा है कि आगामी 26 जुलाई को सभी आरोपितों के हाजिर होने पर आरोप तय किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें