विधायक बेदी राम मामले में सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, आरोपों पर दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बेदी राम मामले में सीएम योगी से ओपी राजभर ने मुलाकात की। ओमप्रकाश राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरोपों पर सफाई दी है।
विधायक बेदी राम, पेपर लीक, सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, यूपी न्यूज
लखनऊ,विशेष संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक कराने से जुड़ा सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो वायरल होने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने बेदी राम पर लगे आरोपों पर सफाई दी है। इस मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर भी उनके साथ थे।
दरअसल, सुभासपा विधायक बेदीराम के खिलाफ लखनऊ में कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। रेलवे में टीटीई रहते हुए भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में बेदीराम का नाम आया था। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पर्चा आउट कराने को लेकर वह चर्चा में रहे थे। वर्ष 2014 में एसटीएफ के तत्कालीन आईजी सुजीत पाण्डेय ने बेदीराम को नकल माफिया बताते हुए लखनऊ के एसएसपी से उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। गिरफ्तार होने पर उसे जेल भेजा गया था। इसके बाद ही रेलवे से उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
पेपर लीक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
देश में हुए बड़े पेपर लीक मामलों में दो बार जेल जा चुके बिहार के पटना निवासी बिजेन्द्र गुप्ता ने सुभासपा के जखनिया से विधायक बेदी राम का नाम लेते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश में पेपर लीक माफिया बताया है। जिसके बाद विधायक बेदी राम का वर्ष 2014 का एक वीडियो फिर से वायरल होने लगा है। इस वीडियो में वह पेपर लीक से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में विधायक बेदी राम से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठा।
अखिलेश ने की बेदीराम की गिरफ्तारी की मांग
उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बेदीराम की गिरफ्तारी की मांग की है। अखिलेश यादव ने गुरु़वार को भाजपा के कई नेताओं के साथ बेदीराम की फोटो शेयर करते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, क्या अब और कोई सबूत चाहिए भाजपाइयों द्वारा प्रश्रय प्राप्त नेताओं के नैतिक पतन का, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे माता-पिता जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है, आज न केवल पछता रहे हैं बल्कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न देने की ़कसम भी खा रहे हैं।