मुसलमान भाइयों को कोई भी दिक्कत हो तो मुझसे मिलें, ओपी राजभर बोले- हम भाईचारा और मिल्लत चाहते हैं
पंचायती राज के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ व हज का पद संभालते ही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुसलमान भाइयों को कोई भी दिक्कत हो तो मुझसे मिलें। कहा कि हम भाईचारा व मिल्लत चाहते हैं।
प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को विभागीय दायित्वों को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमान भाईयों को कहीं भी कोई दिक्कत हो तो उनसे मिल सकते हैं। हम भाईचारा व मिल्लत चाहते हैं, नफरत की बात नहीं करते। केंद्र व राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं उसका लाभ सभी को मिलेगा। विधानभवन स्थित अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि यूपी के इतिहास में अब तक के सबसे मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उनके सात साल के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी दंगे नहीं हुए कहीं कर्फ्यू नहीं लगा।
प्रदेश में फर्जी मदरसों का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मदरसे ही क्यों तमाम फर्जी प्राइमरी स्कूल भी चल रहे थे जिस पर सरकार ने कार्यवाही की है। जो भी गलत होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मुसलमानों में सिर्फ नफरत का बीज बोने का काम किया था। पूर्व की सपा सरकार के मुखिया जब तक सत्ता में थे मुलसमानों के बीच सिर्फ नफरत ही बांटते रहे।
ऐसा परिणाम आएगा जिसे विपक्ष ने सोचा भी नहीं है
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत कहा कि इस बार ऐसा परिणाम आएगा जिसे विपक्ष ने सोचा भी नहीं होगा। सभी 80 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। योजनाओं का लाभ गरीबों को उनके दरवाजे पर मिल रही हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएए नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं
सीएए के सवाल पर बोलें कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी और सपा, बसपा उसके सहयोगी थे महिला आरक्षण लागू नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह काम किया। सीएए पर स्पष्ट शासनादेश है कि भारत में बांग्लादेश, अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान से आकर लंबे समय से रह रहे छह गैर मुस्लिम जातियों को भारत की नागरिकता देना है। यह नागरिकता लेने का कानून नहीं है।
विभागीय अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें
विभागीय दायित्व ग्रहण करने के समय अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मोनिका एस. गर्ग, निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय आदि उपस्थित रहे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए पूरे मनोयोग से प्रयास किया जाए। सरकार आमजन, गरीबों, महिलाओं, बुर्जुगों के कल्याण के लिए संकल्पित है।