वाराणसी में सीएम योगी की बैठक में नहीं पहुंचे ओपी राजभर, बेटे अरविंद ने बताया यह कारण
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें वाराणसी मंडल के सभी विधायक पहुंचे लेकिन सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नहीं पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे और मंडलीय समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के विधायकों और एमएलसी को भी बुलाया गया था। बैठक में सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नहीं पहुंचे। हालांकि बैठक में अन्य गठबंधन दलों के विधायक शामिल हुए। ओपी राजभर के बैठक में नहीं शामिल होने को लेकर अरविंद राजभऱ ने स्थिति साफ की है। अरविंद राजभर के अनुसार लखनऊ में आयोजित बैठक के कारण ओपी राजभर नहीं पहुंच सके हैं।
वाराणसी मंडल में वाराणसी के अलावा जौनपुर, भदोही, चंदौली जिले आते हैं। इन चारों जिलों के विधायकों को भी सीएम योगी ने बैठक में बुलाया था। अन्य विधायक और मंत्री तो बैठक में पहुंचे लेकिन सुभासपा प्रमुख और मंत्री ओपी राजभर नहीं पहुंचे। ओपी राजभर गाजीपुर की जहूरबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं।
कहा जा रहा है कि सीएम योगी की बैठख में शामिल नहीं होने के बाबत अधिकारियों को सुबह ही जानकारी दे दी गई थी। सुभासपा नेता और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने इस बाबत बताया कि लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक पहले से बुलाई गई थी। लिहाजा वह वाराणसी की बैठक में शामिल नहीं हो पाये थे।
वाराणसी आने से पहले सीएम योगी ने आजमगढ़ में मंडलीय समीक्षा बैठक भी की। यहां पर सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर जिलों के डीएम और एसपी को फटकार लगाई। उन्हें जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने और उनकी नहीं सुनने की शिकायतों का संज्ञान लिया।