Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़online scholarship application last date know when students will be able to apply
छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की आ गई डेट, जानें छात्र-छात्राएं कब तक कर सकेंगे अप्लाई
यूपी में छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन की समय सारिणी संशोधित की है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार अब कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राएं इस डेट तक आवेदन कर सकते हैं।
Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 Dec 2023 02:04 PM
scholarship application last date :प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने कक्षा नौ व दस की छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन की समय सारिणी संशोधित की है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार अब कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राएं आगामी दो जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों में सुधार करने और फाइनल प्रिण्ट आउट निकालने का काम ऑनलाइन आवेदन करने के तीन दिन के भीतर करना होगा। छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन की हार्ड कॉपी वांछित दस्तावेजों के साथ 6 जनवरी तक जमा विद्यालय में जमा करनी होगी।
15 जनवरी तक विद्यालय ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन करेंगे और उसे अग्रसारित करेंगे। विभाग ने इस समय सारिणी में संशोधन इसलिए किया है क्योंकि छात्रवृत्ति पोर्टल में आए दिन तकनीकी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इन वजहों से हो रहे विलम्ब को देखते हुए समय सारिणी संशोधित की गयी है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।