Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़One more chance for the eligible to get Prime Minister s Kisan samman nidhi camp will be held on this day

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए पात्रों को एक और मौका, इस दिन लगेगा शिविर

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए पात्रों को पंजीकरण कराने व खामियों को दूर करने का एक मौका दिया है। इसके लिए शिविर की तय समय सीमा 23 जून से बढ़ा कर 24 जून से आगे जारी रखेंगे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 June 2023 10:26 PM
share Share

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए पात्रों को पंजीकरण कराने व खामियों को दूर करने का एक मौका दिया है। इसके लिए शिविर की तय समय सीमा 23 जून से बढ़ा कर 24 जून से आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है। पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर कैंप प्रदेश के सभी विकास खंडों के राजकीय बीज भंडार पर लगाए जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवदेन नहीं किया गया हो। आवेदन के बाद स्वीकृत न किया गया हो और विभिन्न कारणों से आवेदन लंबित हो। आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, लेकिन भूलेख न होने के कारण आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो और पूर्व से स्वीकृत किसानों का भूखेख का सत्यापन होने के बाद भी आधार का लिंक बैंक खाते से न हो पाया हो इनका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन किया जाएगा।

शासनादेश में कहा गया है कि पूर्व से चल रहे शिविरों के माध्यम से लगभग 23.52 लाख किसानों के सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। इनमें से 4.55 लाख ईकेवाईसी, 5.48 लाख भूलेख अंकन, 4.39 लाख बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, 2.86 लाख ओपन सोर्स पंजीकृत किसानों का सत्यापन और 2.66 लाख नए पंजीकरण किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें