Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़One ID will be the identity of the whole family if not ration card then you will have to apply like this know the benefits

एक आईडी होगी पूरे परिवार की पहचान, राशन कार्ड नहीं तो ऐसे करना होगा आवेदन, जानिए फायदे

यूपी में जल्द ही एक परिवार एक आईडी व्यवस्था परवान चढ़ने वाली है। इससे प्रत्येक घर और उस परिवार के सभी सदस्यों की सूचना एक आईडी कार्ड में समाहित होगी। राशन कार्ड नहीं है तो इसके लिए आवेदन करना होगा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 23 Feb 2023 07:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में जल्द ही एक परिवार एक आईडी व्यवस्था परवान चढ़ने वाली है। इससे प्रत्येक घर और उस परिवार के सभी सदस्यों की सूचना एक आईडी कार्ड में समाहित होगी। घर के मुखिया उस परिवार के सदस्यों की पूरी डिटेल इस आईडी में होगी। इसके लिए ट्रेनिंग हो चुकी है। फैमिली आईडी के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड हैं उनका डिटेल पहले से है और जो लोग राशन कार्डधारक नहीं है उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यदि कोई फैमिली आईडी के लिए आवेदन करता है तो उसे किसी प्रकार का यूजर चार्ज नहीं देना होगा। जनसेवा केंद्र के माध्यम से 30 रुपये यूजर चार्ज देना होगा।

प्रदेश भर में इस तरह की व्यवस्था की गई। इसमें लोगों से स्वेच्छा से वन फैमिली वन आईडी में ब्योरा देने को कहा गया है। शासन ने अपनी मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शासकीय योजनाओं को तैयार करने और लोगों तक लाभ पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। 

प्रदेश के सभी ई डिस्टिक मैनेजर की इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई इसके बाद इस कार्य को और तेजी से आगे बढ़ाया गया है। शासन ने सभी जिलों को इसका पत्र भी जारी कर दिया है। मुरादाबाद में आवेदन शुरू हो गए हैं। कुछ नई फैमिली आईडी भी जनरेट हो चुकी हैं। 

स्वेच्छा से फामिली आईडी प्राप्त करने को लोग आगे आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के माध्यम से यह आईडी जारी होगी। मुरादाबाद के ई डिस्ट्रिक मैनेजर अनुज भट्ट के अनुसार फैमिली आईडी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें स्वेच्छा से आवेदन फैमिली आईडी पोर्टल पर करना होगा। तमाम लोगों ने आईडी प्राप्त भी कर ली है। इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। 

आईडी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

प्रत्येक फैमिली आईडी पंजीकरण के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना जरूरी है। परिवार के सदस्यों का आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए। प्रत्येक सदस्य का आधार मोबाइल ओटीपी से सत्यापित किया जाएगा। अगर मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसे अपडेट करना होगा। आधार के सापेक्ष ओटीपी आधारित ई केवाईसी भी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें