यूपी में अब निवेशकों की नहीं डूबेगी पूंजी, जान का खतरा भी नहीं, गीडा के स्थापना दिवस समारोह पर बोले सीएम योगी
गीडा के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने कहा कि नए भारत के नए यूपी में नए गोरखपुर में बदलाव साफ दिख रहा है। नोएडा की तर्ज पर यहं लगे ट्रेड शो में इसकी झलक दिखाई दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नये भारत के नये यूपी में नये गोरखपुर में भी बदलाव साफ दिख रहा है। नोएडा की तर्ज की यहां लगे ट्रेड शो में इसकी झलक दिख रही है। गीडा समेत पूरे यूपी में निवेश तो हो ही रहा है, नये नवाचार लेकर युवा आ रहे हैं। नाइलिट और गीडा के बीच एमओयू नये बदलाव के लिए है। यहां की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, तकनीकी कॉलेजों को नाइनिट से जोड़कर तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की जरूरत है।
सीएम ने गुरुवार को गीडा दिवस के स्थापना दिवस के अवसर पर 10 प्रमुख निवेशकों को भूखंड का आवंटन पत्र देने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। योगी ने कहा कि नाइलिट से एमओयू हुआ है। अब यहां युवा तकनीकी रूप से दक्ष होंगे। तकनीकी रूप से दक्ष युवा नवाचार करने में सक्षम हो रहे हैं। इनके स्टार्ट अप से यहां रोजगार भी सृजित होंगे। लोगों को काम की तलाश में बाहर नहीं जाना होगा। लोग रोजगार के लिए यूपी, गोरखपुर आएंगे। योगी ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों से प्रदेश की छवि अच्छी हुई तो फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया से हर बड़ा उद्यमी पहुंचा। प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को लेकर एमओयू हुए। ये एमओयू धरातल पर उतरेंगे तो 1.10 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार की गारंटी है, इसलिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले प्रस्तावों पर तेजी से काम किया जा रहा है।
धारणा बदलने को लेने पड़े कठोर निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति देश और दुनिया के लोगों में घर कर गई नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए कठोर निर्णय लेने पड़े। गंभीर प्रयास के साथ कई रिफॉर्म करने पड़े। बिना थके और बिना डिगे किए गए कार्यों से यूपी के प्रति धारणा तो बदली ही, आज देश-दुनिया का हर बड़ा उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने का आकांक्षी है।
नये औद्योगिक क्षेत्र रोजगार और आत्मनिर्भरता के माध्यम
सीएम योगी ने गीडा के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास और धुरियापार में नया औद्योगिक विकास होगा। इस निमित्त 800 एकड़ लैंड बैंक के लिए गीडा को पैसा उपलब्ध करा दिया गया है। धुरियापार और जिस दक्षिणांचल को सबसे कमजोर क्षेत्र माना जाता था, अब वह सबसे समृद्ध क्षेत्र बन जाएगा। यह क्षेत्र विकसित होकर नए रोजगार और लोगों की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगा।
जीआईएस की तरह जीबीसी में भी यूपी रचेगा इतिहास :राकेश सचान
प्रदेश के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपी में 96 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह एमएसएमई सेक्टर लगातार विकास पथ पर अग्रसर होकर आर्थिक तरक्की और रोजगार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में आर्थिक विकास को और तेज करने के लिए 25 सेक्टर के लिए सेक्टोरल पॉलिसी बनाई गई है। सीएम के विजन से नोएडा में प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का सफल आयोजन हुआ जिसमें चार लाख लोग पहुंचे। श्री सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की ही तरह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में भी उत्तर प्रदेश इतिहास रचेगा।