Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़om prakash rajbhar met cm yogi adityanath before the bjp core committee meeting

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से पहले ओमप्रकाश राजभर ने CM योगी से की मुलाकात, हुई ये बात 

आज दिल्‍ली में BJP कोर कमेटी की बैठक हो रही है। इस बीच यूपी के पंचायती राज व अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री OP राजभर ने सोमवार को अपने बेटे अरविन्‍द राजभर के साथ CM योगी से मुलाकात की।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊMon, 18 March 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

Om Prakash Rajbhar: बीजेपी उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची पर मंथन के लिए आज दिल्‍ली में कोर कमेटी की एक बैठक बुलाई गई है। इस बीच यूपी के पंचायती राज व अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को अपने बेटे अरविन्‍द राजभर के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट के जरिए राजभर ने बताया कि मुख्‍यमंत्री से लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।  

बेटे के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि घोसी लोकसभा सीट एनडीए के घटक दल के तौर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में गई है। घोसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान होना है। इस सीट पर ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे अरविन्‍द को चुनाव लड़ा रहे हैं। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने उनसे घोसी सीट के समीकरणों के अलावा नई जिम्‍मेदारी के तौर पर मिले दो विभागों के बारे में भी चर्चा की। 

ओमप्रकाश राजभर ने एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा- 'उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।' 

जल्‍द जारी होगी बीजेपी की दूसरी सूची 
इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी ने आज अपनी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की है। वे अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसमें चुनाव, विभिन्न सीटों और चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई है। शेष उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें