Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़officer s daughter kidnapped in lucknow gang raped in a moving car left after making an obscene video

लखनऊ में अफसर की बेटी का अपहरण, चलती कार में गैंगरेप; अश्‍लील वीडियो बनाकर छोड़ा

अगवा करने के बाद तीनों उसे लेकर बाराबंकी के सफेदाबाद तक ले गये। यहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद तीनों ने चलती कार में उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊTue, 12 Dec 2023 07:24 AM
share Share
Follow Us on

Kidnapping and Rape: केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में पांच दिसम्बर को इलाज कराने आयी लखनऊ के एक अधिकारी की 24 वर्षीय बेटी को तीन युवकों ने आईटी चौराहे के पास कार से अगवा कर लिया, फिर उसे बाराबंकी के सफेदाबाद तक ले गये। यहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद तीनों ने चलती कार में उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। मंगलवार को अपने एक्‍स एकाउंट पर अखिलेश ने घटना से सम्‍बन्धित खबरों की कतरनें पोस्‍ट करते हुए लिखा- 'ये उप्र में अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के ज़ीरो हो जाने का परिणाम है। निंदनीय!' 

लड़की के साथ दरिन्दगी करने के बाद आरोपियों ने उसे मुंशी पुलिया के पास छोड़ दिया। वह पांच दिन डरी सहमी रही। इस बीच आरोपियों ने उसके वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करते हुये उसे फिर अपने पास बुला रहे थे। इस बार घर वालों ने तीनों के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में शामिल चाय दुकानदार सत्यम पीड़िता का परिचित था। वह अक्सर उसके यहां चाय पीने जाती थी। पांच दिसम्बर को भी वह चाय पीने गयी थी।

इस दौरान उसने सत्यम से अपना मोबाइल चार्ज करने को कहा। सत्यम उसे चार्जर दिलाने के बहाने ही बाइक से आईटी तक ले गया। यहां उसके दो और साथी थे। इन लोगों ने उसे झांसा देकर कार में बैठा लिया था। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक 12 घंटे में ही पकड़े गये तीनों आरोपितों में मड़ियांव के ताड़ीखाना निवासी सत्यम मिश्रा, बाजारखाला का मो. सुहैल और टुड़ियागंज का एम्बुलेंस ड्राइवर मो. असलम है। घटना में इस्तेमाल कार असलम के भाई की थी। यह कार भी बरामद कर ली गई है।

डीसीपी राहुल राज के मुताबिक 12 घंटे में ही पकड़े गये तीनों आरोपितों में मड़ियांव के ताड़ीखाना निवासी सत्यम मिश्रा, बाजारखाला का मो. सुहैल और टुड़ियागंज का एम्बुलेंस ड्राइवर मो. असलम है। घटना में इस्तेमाल कार असलम के भाई की थी। यह कार भी बरामद कर ली गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें