अश्लील वीडियो और फोटो वायरल, लखनऊ पुलिस ने 3 थानों के चक्कर लगवाया तब दर्ज की FIR
लखनऊ में रुपये न देने पर जालसाज ने एडिट कर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर दिया। पीड़िता शिकायत करने 3 थानों के चक्कर लगवाए तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
लखनऊ में रुपये न देने पर जालसाज ने एडिट कर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर दिया। पीड़िता शिकायत करने गाजीपुर फिर इन्दिरानगर थाने पहुंची पर दोनों ही जगह उसे साइबर क्राइम थाने जाने की बात कहकर टरका दिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था से शिकायत पर दो दिन बाद गाजीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गाजीपुर निवासी पीड़िता के मुताबिक बीते 16 जुलाई को उसके एसबीआई खाते से 12,500 रुपये आ गए। अगले दिन एक अनजान नंबर से फोन आया कि गलती से उसने खाते में रुपये भेज दिए हैं। रुपये वापस लौटाने के लिए उसने क्विक मनी एप इंस्टाल करवाया। इसके बाद यूपीआई के माध्यम से पीड़िता ने उसे रुपये वापस लौटा दिए। तीन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया आरै उसने और रुपये भेजने को कहा। रुपये ने भेजने पर वह उनके फोटो और वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के कारण उसने 12180 रुपये भेज दिए। कुद देर बाद और रुपये भेजने के लिए अलग- अलग नंबर से उनके पास फोन और मैसेज आने लगे। रुपये भेजने से इंकार करने पर जालसाज ने उसके परिचितों व रिश्तेदारों को एडिट कर उसके फोटो और वीडियो भेज दिए। शिकायत करने वह पहले गाजीपुर थाने गई वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह इंदिरानगर थाने गई वहां से भी उन्हें साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने की बात कहकर वापस भेज दिया गया। इसके बाद वह साइबर क्राइम सेल पहुंची तो वहां से शिकायत नंबर देकर उन्हें लौटा दिया गया।
अगले दिन जालसाज उनके घर वालों को फोन कर धमकाने लगा। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल से मिलकर शिकायत की। उनके निदेर्श पर गाजीपुर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।