गोरखपुर AIIMS में शुरू होगी नर्सिंग की पढ़ाई, इन पदों पर निकली है भर्ती; जानें डिटेल
नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अच्छे संस्थानों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। एम्स में इसी सत्र से नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कई पदों पर भर्तियां...
नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अच्छे संस्थानों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। एम्स में इसी सत्र से नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। एम्स की यह नौकरियां शैक्षणिक पदों के लिए है। इनमें 23 रिक्तियों के लिए फैकल्टी ग्रुप ए के पद शामिल हैं। इसमें नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य का पद भी शामिल है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur. edu. in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में दी गई आयु सीमा के अनुसार, आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक ट्यूटर/क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष और प्रोफेसर पद के लिए उम्र 55 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एम्स में रिक्त इन शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रहा है और उम्मीदवारों को उनके आवेदन पत्र के आधार पर ही साक्षात्कार के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एम्स की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उनके आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इसके बाद मांगे जाने पर उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही साक्षात्कार के समय न्यायिक मजिस्ट्रेट/नोटेरी का हस्ताक्षरित एक हलफनामा भी प्रस्तुत करना होगा। एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. शंशाक शेखर ने बताया कि एम्स में कई पदों पर भर्ती निकाली है। 21 मार्च अंतिम तिथि है। इसके अलावा जल्द ही और पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- aiimsgorakhpur. edu. in पर जाएं। होम पेज के रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा। यहां एम्स में विभिन्न विभागों के लिए निकली सीधी भर्तियों की जानकारी होगी। यहां उपलब्ध अधिसूचना को देखकर संबंधी विज्ञापन और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली है भर्ती
● प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, पद-एक, सामान्य श्रेणी
● एसोसिएट प्रोफेसर-रीडर इन नर्सिंग, पद-दो, सामान्य श्रेणी
● असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चररर इन नर्सिंग, पद- तीन, सामान्य श्रेणी
● ट्यूटर/क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर, पद-17,सामान्य- नौ, ओबीसी- चार, एससी-दो, एसटी-एक व ईडब्लूएस-एक