Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nursing and medical officers will be appointed in bhu Know how many posts and how to apply

Good News: बीएचयू में नर्सिंग और मेडिकल ऑफिसरों की होगी नियुक्ति; जानें कितने पद और कैसे करें आवेदन

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 221 नर्सिंग ऑफिसर और 22 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। BHU ने वैकेंसी निकाली है। 22 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। चीफ नर्सिग ऑफिसर के लिए आयु सीमा 50 वर्ष है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , वाराणसीMon, 25 Dec 2023 12:22 PM
share Share
Follow Us on

Appointment in BHU: बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 221 नर्सिंग ऑफिसर और 22 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इसके लिए बीएचयू ने वैकेंसी निकाली है। 22 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। अस्पताल में नर्सिंग और मेडिकल ऑफिसर के साथ ही दो चीफ नर्सिंग ऑफिसर की भी भर्ती की जाएगी। 221 नर्सिंग ऑफिसर में 176 फीमेल और 45 मेल होंगे। इनकी सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, सुपर स्पेशियालिटी, ट्रॉमा सेंटर और राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा में तैनाती की जाएगी। इनके अलावा दो डिप्टी लाइब्रेरियन और चार सहायक लाइब्रेरियन की भी भर्ती होगी। चीफ नर्सिग ऑफिसर के लिए 50 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

इसके साथ 18 साल का अनुभव अनिवार्य है। नर्सिंग अधीक्षक के लिए 500 बेड के अस्पताल में 15 साल का अनुभव होना चाहिए। नर्सिंग ऑफिसर के लिए 30 साल उम्र की अनिवार्यता है। उन्हें बीएससी डिग्री के साथ नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और 50 बेड के अस्पताल में एक साल तक तक अनुभव होना अनिवार्य है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार ने बताया कि सभी पदों के बारे में विस्तृत जानकारी बीएचयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएचयू में पोस्टमार्टम शुरू करने पर बढ़ी खींचतान
उधर, बीएचयू में पोस्टमार्टम को लेकर दो अफसरों के तीखे पत्राचार से मामला उझता दिख रहा है। हालांकि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार ने कहा कि कोई विवाद नहीं है। लंका थाने में आने वाले केस का पोस्टमार्टम बीएचयू में शुरू होगा। बीएचयू में 1976 से पोस्टमार्टम होता रहा है। लेकिन सुविधाओं का अभाव और कर्मचारियों की मनमानी पर दो साल पहले यह शिवपुर सीएचसी में कराया जाने लगा। इससे बीएचयू में फॉरेंसिक मेडिसिन के एमडी छात्रों की डिग्री पर संकट छाने के साथ पीएचडी छात्रों का शोध भी लटक गया है।

इस पर आईएमएस के फॉरेसिंक विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय ने बीएचयू में पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए सीएमओ को पत्र (ई-मेल) लिखा। इसके जवाब में सीएमओ ने पांच बिंदुओं पर सशर्त पोस्टमार्टम हाउस शुरू करने को कहा। इसमें 24 घंटे पोस्टमार्टम करने, बीएचयू के कर्मचारियों को इसमें शामिल करने, हंगामा या विवाद की जिम्मेदारी देने आदि का जिक्र है। जवाब में प्रो. मनोज पांडेय ने आठ दिसंबर को जवाब में लिखा है कि वह 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हैं। लेकिन यह भी लिखा कि ‘मैं वेतन स्तर 14 पर काम करता हूं, आप (सीएमओ) 13 पर हैं। ऐसे में कोई कनिष्ठ अधिकारी निर्देश कैसे दे सकता है?’

अगला लेखऐप पर पढ़ें