Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now Nepali Tamil and Sanskrit will also be taught in Purvanchal University

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अब होगी नेपाली, तमिल व संस्कृत की भी पढ़ाई

जौनपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा है कि विश्वविद्यालय में 'सेंटर आफ एक्सीलेंस' भाषा केंद्र की स्थापना की गई है।

Shivendra Singh वार्ता, जौनपुरTue, 28 June 2022 05:40 PM
share Share

जौनपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा है कि विश्वविद्यालय में 'सेंटर आफ एक्सीलेंस' भाषा केंद्र की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य छात्रों में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान व रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना है। इसमें भाषा केंद्र के माध्यम से पड़ोसी नेपाली भाषा के साथ ही तमिल, संस्कृत व हिंदी भाषा को आगामी जुलाई से पढ़ाया जाएगा।

कुलपति ने मंगलवार को कहा कि एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स व द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के तहत इन भाषाओं की ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से पढ़ाई होगी। यहां पूर्वांचल के साथ ही अन्य प्रदेशों के भी छात्र आकर पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इस कोर्स के संचालन के लिए पाठ्यक्रम का निर्धारण किया जा रहा है। इसमें तीन व छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक से दो साल के डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई की जाएगी।

कुलपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 21 जनवरी 2021 को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 'सेंटर आफ एक्सीलेंस भाषा केंद्र' की स्थापना की गई। यहां पर विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों को अनुवाद करने का काम किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश में संचालित यूपी कालेज वाराणसी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मुरादाबाद कॉलेज, आगरा, गोरखपुर आदि विश्वविद्यालयों में स्थापित भाषा केंद्रों की निगरानी का नोडल केंद्र बनाया गया है। यह सभी के निरीक्षण व मूल्यांकन का दायित्व निभा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें