अब कोटेदारों के यहां भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान
गोरखपुर के 1.89 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान का एक और माध्यम शनिवार को मिलेगा। अब उपभोक्ता अपने मोहल्ले व वार्ड के कोटेदार के पास भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे। इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने...
गोरखपुर के 1.89 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान का एक और माध्यम शनिवार को मिलेगा। अब उपभोक्ता अपने मोहल्ले व वार्ड के कोटेदार के पास भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे। इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने खाद्य आपूर्ति विभाग से अनुबन्ध किया है। स्थानीय स्तर पर बिजली निगम के अधिकारियों ने जिलापूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर कोटेदारों को जिम्मेदारी देने की पहल की है। अब शहर के विभिन्न मोहल्लों व वाडों के करीब 248 कोटेदार भी बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। वे ई पाश मशीनों की सहायता से बिल जमा करेंगे। इसके लिए बिजली निगम कोटेदारों को कमीशन भी देगा।
बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत व बकाएदारी कम करने के लिए पावर कॉरपोरेशन लगातार नई-नई योजनाएं बना रहा है। ऑनलाइन पेमेंट व ग्रामीण क्षेत्र में सीएससी केंद्र में बिजली का बिल जमा करने की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है। इसके बाद भी भारी संख्या में उपभोक्ता नियमित बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए अफसर लगातार प्रेरित कर रहे हैं। अब मोहल्ले में ही कोटे की दुकानों पर बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलने से अफसरों को उम्मीद है कि ज्यादातर लोग नियमित रूप से बिल जमा कर देंगे।
248 कोटेदारों को बुलाया गया
बिजली निगम ने शनिवार व रविवार को शहर के 23 बिजली घरों व विभिन्न कार्यालयों में लगने वाले मेगा शिविर में शहर के 248 कोटेदारों को ई पाश मशीन के साथ बुलाया है। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी से भी अफसरों की बात हो गई है। कैंप में ही कोटेदारों को बिजली का बिल जमा करने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आज से शुरू हुआ दो दिवसीय महाशिविर
बिजली निगम का महाशिविर शनिवार से शुरू हुुुआ। यह रविवार को भी आयोजित होगा। इस कैंप में बिजली बिल सुधार, मीटर की गड़बड़ी, स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी समेत उपभोक्ताओं से जुड़ी सभी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। कैंप के लिए अफसरों को जिम्मेदारी भी दी जा चुकी है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी से भी अफसरों के शिविर का निरीक्षण करने की उम्मीद है।
बिल भुगतान के इतने माध्यम है
-बिजली निगम के बिल संग्रह केन्द्र
-आनलाइन बिल भुगतान
-पेटीएम, ई-वालेट
-सीएससी, महिला स्वंय सहायता समूह
-अब कोटेदार के वहां भी जमा होगा बिजली बिल
शनिवार व रविवार को लगने वाले महा शिविर में शहर के 248 कोटेदारों को भी बुलाया गया है। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी से बात हो गई है। कोटे की दुकानों पर बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलने के बाद उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। बिजली निगम का राजस्व बढ़ेगा।
यूसी वर्मा, अधीक्षण अभियंता, नगरीय वितरण मण्डल