नाइट कर्फ्यू के लिए नहीं जारी होगा पास, पुलिस कमिश्नर और डीएम की बैठक में जानें और क्या हुए फैसले
नाइट कर्फ्यू को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यही है कि पुलिस नाइट कर्फ्यू में किसी प्रकार का पास जारी नहीं करेगी। आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने...
नाइट कर्फ्यू को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यही है कि पुलिस नाइट कर्फ्यू में किसी प्रकार का पास जारी नहीं करेगी। आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने वालों को कम्पनी का आईडी कार्ड दिखाना होगा। इस पर उन्हें रोका-टोका नहीं जाएगा।
एडिश्नल सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि ने बताया कि पुलिस कमिश्नर और डीएम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नाइट कर्फ्यू में पास की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो भी महत्वपूर्ण वस्तुओं की सप्लाई करने वाली कम्पनियां हैं, उसके कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर जा सकेंगे।
समाचार पत्र वितरकों से नहीं होगी रोक-टोक
एडिश्नल सीपी ने बताया कि समाचार पत्र महत्वपूर्ण वस्तुओं में शामिल है। समाचार पत्र वितरकों से किसी प्रकार की रोकटोक नहीं होगी। थानों में इस बात के निर्देश दिए जा चुके हैं। मीडिया बंधु अपना आईडी कार्ड दिखाकर आ-जा सकेंगे। शहर में 725 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एडिश्नल सीपी ने बताया कि वहां 48 घंटे में बेरीकेडिंग करा दी जाएगी। अभी तक वहां पर स्टीकर और बांस बल्ली लगाकर चिह्नित किया गया था जिससे लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे। यह काम अगले 48 घंटे में करा लिया जाएगा।
पुलिस लाइन में बनाया गया क्वारंटीन सेंटर
थानेदारों समेत अन्य पुलिस कर्मियों को भी खुद को बचाकर रखने की हिदायत दी गई है। इसके लिए थानेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूरा पालन करने को कहा गया है। साथ ही पुलिस लाइन में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है ताकि किसी पुलिस कर्मी में सिम्टम आते हैं तो उन्हें वहीं पर क्वांरटीन किया जा सके।