नितिन बंसल आयुक्त राज्यकर, राकेश कुमार प्रभारी दुग्ध आयुक्त बने, यूपी में 11 और आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से प्रभारी आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। इस पद पर रही मिनिस्ती एस लंबी छुट्टी पर गई हैं।
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से प्रभारी आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। इस पद पर रही मिनिस्ती एस लंबी छुट्टी पर गई हैं। इसके चलते आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन अब स्थाई तैनाती कर दी गई है।
राकेश कुमार मिश्रा को प्रबंध निदेशक जल निगम (शहरी) से प्रभारी दुग्ध आयुक्त बनाया गया। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जिन अधिकारियों को प्रभारी बनाया है वो जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं।
रमाकांत पांडेय को प्रबंध निदेशक चीनी मिल संघ से प्रभारी प्रबंध निदेशक जल निगम शहरी बनाया गया है। टीके शीबू को राजस्व परिषद से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है। एकता सिंह को अपर आयुक्त बैंकिंग (कोआपरेटिव सोसायटी) से अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है।
अनिल कुमार को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से इसी पद पर महाराजगंज, संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज से उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है। हिमांशु गौतम अपर आयुक्त मेरठ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाए गए हैं। अभिषेक आनंद को खीरी का नया सीडीओ बनाया गया है।
भगवती सिंह माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव बनाये गये
संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सचिव बनाये गये हैं। वहीं परिषद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार देख रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल, दिव्यकांत शुक्ला से सचिव का अतिरिक्त प्रभार हटाकर उन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज के पद पर बनाये रखा गया है। दिव्यकांत शुक्ला सितम्बर में सेवानिवृत होने जा रहे हैं लिहाजा अभी से सचिव के पद पर नियमित तैनाती कर दी गई है।
दूसरी तरफ पिछले दो सालों से प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में कार्य कर रहे डा. महेन्द्र देव को नियमित निदेशक बना दिया गया। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने दोनों आदेश जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने बीती देर रात माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के श्रेणी-1 एवं 2 के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए। इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला विद्याललय निरीक्षक, सहायक शिक्षा निदेशक तथा उप शिक्षा निदेशक स्तर के कुल 25 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया जबकि बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं इसके समकक्ष कुल 20 अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया।
रवींद्र कुमार को पेंशन निदेशालय का निदेशक बनाया गया
उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (समूह-क) के 97 अधिकारियों का तबादला आदेश शासन ने जारी किया है। 35 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया गया है। पदोन्नति मिलने के बाद वित्त नियंत्रक पशुपालन निदेशालय महेंद्र कुमार भट्ट तथा अपर निदेशक उ.प्र. राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा निदेशालय अनुराग गुप्ता को वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। अपर निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय रवींद्र कुमार को पेंशन निदेशालय के निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पदोन्नति मिलने के बाद संयुक्त सचिव वित्त विभाग दिनेश बाबू को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में वित्त नियंत्रक, मेडिकल कालेज सहारनपुर के वित्त नियंत्रक सिद्धार्थ कुमार गौतम को मेरठ मेडिकल कालेज में वित्त नियंत्रक, सीडा कानपुर के वित्त नियंत्रक साहित्य कुमार कटियार को वित्त नियंत्रक कानपुर मेडिकल कालेज, ग्रामीण अभियंत्रण सेवाएं के वित्त नियंत्रक शिव सिंह को वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के वित्त नियंत्रक जय मंगल राव को गोरखपुर विश्वविद्यालय का वित्त अधिकारी, कोषागार निदेशालय शिविर प्रयागराज के अपर निदेशक प्रमोद कुमार सिंह को वित्त अधिकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की वित्त नियंत्रक रागिनी सिंह को डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वित्त अधिकारी, कार्याल परिवहन आयुक्त के वित्त नियंत्रक दिलीप कुमार अग्रवाल को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में वित्त नियंत्रक तथा आरएनएन के वित्तीय परामर्शदाता अशोक कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय में वित्त नियंत्रक के पद पर पदोन्नति देने के साथ स्थानांतरित किया गया है।