जनसंख्या नियंत्रण के लिए नई पहल, बेटा और बहू संग बैठेंगी सास
आबादी रोकने का जिम्मा अब बेटा-बहू पर ही नहीं होगा, बल्कि सास भी सहभागिता निभाएंगीं। दंपती के साथ घर की बुजुर्ग महिला भी संग बैठेंगीं। जनसंख्या नियत्रंण के लिए स्वास्थ्य विभाग की यह अनूठी पहल गुरुवार...
आबादी रोकने का जिम्मा अब बेटा-बहू पर ही नहीं होगा, बल्कि सास भी सहभागिता निभाएंगीं। दंपती के साथ घर की बुजुर्ग महिला भी संग बैठेंगीं। जनसंख्या नियत्रंण के लिए स्वास्थ्य विभाग की यह अनूठी पहल गुरुवार से शुरू होगी। परिवार कल्याण के बारे में जानकारी के अलावा पहले से जुड़े दंपती अनुभव भी साझा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से होगी।
जनसंख्या काबू करने में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आने पर विभाग बेटा-बहू व सास कार्यक्रम करेगा। जिले में संचालित 555 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के क्षेत्रों में कार्यक्रम होगा। जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ मुकेश श्रीवास्तव के अनुसार, उपकेंद्रों के अंतर्गत कुल 3,375 जगह कार्यक्रम होगा। एक उपकेंद्र के अंतर्गत 20 से 25 हजार की आबादी आती है। जनसंख्या नियत्रंण करने के लिए बेटा-बहू व सास को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। परिवार कल्याण के फायदे, तरीके व जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही परिवार कल्याण से जुड़े दंपती अपने अनुभव भी बताएंगे। उनके माध्यम से बताया जाएगा कि परिवार कल्याण सुखी जीवन के लिए कितना मुफीद है। नोडल अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र राय ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा। आबादी पर नियत्रंण के नजरिए से दंपती व घर की बुजुर्ग महिला सदस्य को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बेहतर कार्य वाले होंगे पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान परिवार कल्याण योजना से पहले से जुड़े दंपतियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी होगी। ज्यादा सही जवाब देने वाले व बेहतर कार्य करने वालों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।