मेरठ में कोरोना का नया स्ट्रेन, वेस्ट यूपी में हाई अलर्ट, हर तरफ चौकसी
मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद शासन ने वेस्ट यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया है। विशेष चौकसी का निर्देश है। शासनादेश के मुताबिक, नये स्ट्रेन का कोई भी केस मिले तो प्रभावित क्षेत्र में...
मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद शासन ने वेस्ट यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया है। विशेष चौकसी का निर्देश है। शासनादेश के मुताबिक, नये स्ट्रेन का कोई भी केस मिले तो प्रभावित क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्रवाई करें। साथ ही, सभी डीएम को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की छूट दी गई है। शासन के स्तर से लगातार सभी जिलों से जानकारी ली जा रही है। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कहा कि शासन के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
मेरठ के बाद नोएडा में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। इसकी पुष्टि के बाद शासन स्तर से मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद लगातार सभी जिलों के डीएम, सीएमओ से संपर्क में हैं। उन्होंने वेस्ट यूपी के सभी जिलों में ब्रिटेन से आने वाले लोगों की निगरानी बढ़ाने को कहा है। निर्देश दिया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से 28 दिनों तक आइसोलशेन में रखा जाए। बता दें कि मंगलवार को मेरठ में नए स्ट्रेन के एक मामले की पुष्टि हुई थी। बुधवार को नोएडा में भी केस की पुष्टि हुई।
मंडल में दो केस, बढ़ाई गई सतर्कता
मंडल में नए स्ट्रेन के दो केस हो गए हैं। एक मेरठ और दूसरा नोएडा में मिला है। मंडल के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। फिलहाल, लगातार सभी जिले के अधिकारियों से संपर्क में हैं। ब्रिटेन से जो लोग जिलों में आ गए हैं, उन्हें गाइडलाइन का पालन कराना है। - अनीता सी मेश्राम, कमिश्नर