स्पोर्ट्स सिटी के साथ गोरखपुर के इस इलाके में बनेगी नई कॉलोनी, जीडीए ने की ये तैयारी
गोरखपुर के राप्तीनगर विस्तार मानबेला में 25 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी की परियोजना बनाने के साथ शेष बची 175 एकड़ जमीन पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवासीय परियोजना लाने की योजना बना रहा है।
GDA Planning In Gorakhpur: गोरखपुर के राप्तीनगर विस्तार मानबेला में 25 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी की परियोजना बनाने के साथ शेष बची 175 एकड़ जमीन पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवासीय परियोजना लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए प्राधिकरण अपनी जमीन को सहेजने में जुटा है। प्राधिकरण अगले दो से तीन माह में अपनी योजना को मूर्त रूप दे देगा।
बहुप्रतिक्षित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना को सफलता पूर्वक लांच करने के बाद उत्साहित जीडीए के अधिकारी-कर्मचारियों की नजर अब राप्तीनगर विस्तार एवं मानबेला की खाली पड़ी जमीन पर है। यहां 25 एकड़ में जहां स्पोर्ट्स सिटी बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। वहीं गोरखपुर में आवासीय मांग को देखते हुए शेष बची 175 एकड़ जमीन पर नई आवासीय योजना लाने की तैयारी है। यहां आवासीय के साथ व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी जगह दी जाएगी। यहां फ्लैट के साथ भूखण्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल व अन्य सामुदायिक गतिविधियों के लिए भी प्रावधान किए जाएंगे।
क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स स्टेडियम बनाए जाएंगे प्राधिकरण राप्तीनगर विस्तार योजना में 25 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनाने की योजना पर भी काम कर रहा। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी बैंगलोर एवं मुम्बई का दौरा कर गोरखपुर स्पोर्ट्स सिटी का ले आउट तैयार करेंगे। इस स्पोर्ट्स सिटी में विभिन्न खेलों के लिए क्रीड़ास्थल विकसित किए जाएंगे।
खोराबार में जल्द शुरू होगा सम्पतियों का पंजीकरण
बहुप्रतिक्षित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के संपत्तियों की कीमतें गुरुवार को गोरखपुर विकास बोर्ड की 124वीं बैठक में तय कर दी गई। उम्मीद है कि जल्द ही इस योजनाओं में सम्पत्तियों का पंजीकरण भी शुरू होगा। फिलहाल जीडीए की आवासीय योजना में करीब 700 भूखंड एवं खोराबार, राप्तीनगर विस्तार एवं तारामंडल में विभिन्न आकार के 2700 से अधिक फ्लैट उपलब्ध होंगे।
खेलों के लिए विकसित होगी एकेडमी
जीडीए के कार्यकारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि बहुउद्देश्यीय क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स स्टेडियम बनाए जाएंगे। खेलों के लिए ग्राउंड के साथ-साथ एकेडमी भी विकसित होगी। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स क्लीनिक, होटल, मनोरंजन पार्क, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल, हेल्थ और फिटनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे।
जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि राप्तीनगर विस्तार योजना में 25 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनाने के साथ शेष 175 एकड़ में आवासीय व व्यवसायिक परियोजनाएं लाने की योजना है। इसके मद्देनजर जमीनों को सहेजने संग कार्ययोजना बनाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।