Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़network spread across three states exposed know how papers were leaked from ahmedabad madhya pradesh

तीन राज्यों में फैले नेटवर्क का खुलासा, जानें अहमदाबाद-मध्‍य प्रदेश से कैसे लीक हुए पेपर 

प्रयागराज के राजीव नयन ने सिपाही भर्ती और आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य भूमिका निभाई। मेरठ STF ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर राजीव नयन से रविवार को घंटों पूछताछ की।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 8 April 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

Paper Leak Case: प्रयागराज के राजीव नयन ने सिपाही भर्ती और आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्य भूमिका निभाई। मेरठ एसटीएफ ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर राजीव नयन से रविवार को घंटों पूछताछ की। उसने खुलासा किया कि कैसे तीनों राज्यों में फैले नेटवर्क से पेपर लीक करके करोड़ों रुपये कमाए। एसटीएफ उसके बयानों के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश में यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक छापामारी कर रही है। 

सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि राजीव नयन को छह दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मिला था। रविवार को राजीव से पूछताछ की गई तो उसने पुरानी कहानी दोहराई। यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात में सेटिंग करके उसने पेपर लीक किया। बताया कि कैसे अहमदाबाद स्थित प्रिंटिंग प्रेस से सिपाही भर्ती का पेपर लीक किया और इसके बाद उसे बेचा। उसी तरह आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उसने अपने साथी भोपाल में रहने वाले सुभाष प्रकाश की मदद ली। सुभाष ने भोपाल से उसे 10 फरवरी को पेपर दिया था। 11 फरवरी को लोकसेवा आयोग ने परीक्षा आयोजित की थी। इन तथ्यों की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ उसके बयानों का सत्यापन करा रही है। इस बात की जांच चल रही है कि जो वह बयान दे रहा है, वह कितना सही है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। 

राजीव नयन ने पहले ही खुलासा किया था कि सिपाही भर्ती के करीब 300 अभ्यर्थियों को रीवा स्थित रिजॉर्ट ले जाकर पेपर को हल कराकर रटवाया था। इसी तरह आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर मिलने के बाद नैनी स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में करीब 50 अभ्यर्थियों को पेपर हल कराकर रटवाया गया था। इसको क्रॉस चेक करने के लिए एसटीएफ राजीव को लेकर प्रयागराज व रीवा आएगी। इन जगहों पर ले जाकर उसका सत्यापन कराया जाएगा। इसी तरह उसके बयान के आधार पर एसटीएफ इस गैंग में शामिल व मददगारों के नामों का खुलासा कर उन्हें वांछित किया है। फिलहाल एसटीएफ का कहना है  कि व्यापम घोटाले के आरोपी डॉ. शरद चंद्र और भोपाल के सुभाष प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद कहानी और साफ हो जाएगी। उनकी तलाश में एसटीएफ की अलग-अलग टीमें लगी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें