Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nepali currency 73 lakh found in a nepali car at indo nepal sonauli international border

सोनौली बार्डर पर कार में मिली 73 लाख रुपए नेपाली करेंसी, कस्‍टम कर रही जांच

भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल जा रही एक कार से पुलिस और एसएसबी को 73 लाख रुपए नेपाली करेंसी मिली है। यह कार लेकर एक नेपाली नागरिक भारत से नेपाल जा रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, महराजगंजMon, 12 Sep 2022 04:57 PM
share Share

भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली में सोमवार को पुलिस और एसएसबी की टीम ने भारत से नेपाल जा रहे एक नेपाली कार से 72 लाख 80 हजार रुपये नेपाली करेंसी बरामद की है। इस करेंसी की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 45 लाख रुपये है। कार में करेंसी के साथ पकड़ा गया शख्‍स नेपाल का रहने वाला है। उससे पुलिस, कस्टम और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

सोमवार को सोनौली पुलिस व एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से बॉर्डर पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान नेपाली नंबर की फोर्ड इको कार नेपाल जाने के लिए सीमा पर पहुंची। टीम ने इस कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7280000 नेपाली रुपये बरामद हुए हैं, जो कि लगभग 45 लाख भारतीय रुपया है। पुलिस के अनुसार नेपाल के रुपन्देही जिले के भैरहवा दयापथ निवासी सुभाष इस करेंसी के साथ पकड़ा गया है।

सोनौली में जांच के दौरान भारत से नेपाल जाते समय एक नेपाली नंबर कार से पुलिस व एसएसबी की टीम ने 72.80 लाख नेपाली करेंसी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
आतिश कुमार सिंह, एएसपी

अगला लेखऐप पर पढ़ें