हरिद्वार से पैदल पहुंच गए सोनौली, बार्डर से नहीं मिला नेपाल में प्रवेश
लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे लोगों के सामने जब खाने-पीने की दिक्कत हो जा रही है तो वे घर वापसी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा महराजगंज के सोनौली में तब दिखा, जब नेपाल...
लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे लोगों के सामने जब खाने-पीने की दिक्कत हो जा रही है तो वे घर वापसी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा महराजगंज के सोनौली में तब दिखा, जब नेपाल अपने घर जाने के लिए पांच नेपाली हरिद्वार से पैदल चलते हुए पहुंच गए।
लेकिन इंडो-नेपाल बार्डर पर नेपाली प्रशासन ने इन्हें एंट्री नहीं दी। इसके बाद इन पांचों को भारतीय प्रशासन ने डाक्टरों की निगरानी में नौतनवा में बने क्वारंटीन में शिफ्ट करा दिया। अब ये सभी लॉकडाउन तक यहीं रहेंगे।
सीओ नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि पांच नेपाली नागरिक शनिवार को सोनौली सीमा पर पहुंचे। ये पैदल ही हरिद्वार से यहां आ गए थे।
नवलपरासी के रहने वाले शंभू, अजय मगर, अनीस चौधरी, राज व एम. बहादुर को नेपाली प्रशासन ने एंट्री देने से मना कर दिया। इसके बाद इन सभी को डाक्टरों की निगरानी में नौतनवा में नेपाली नागरिकों के लिए बने क्वारंटीन में शिफ्ट करा दिया गया।