आधी रात को घर में घुस गया पड़ोसी का रिश्तेदार, महिला को नींद से जगाया; असलहा दिखाकर किया रेप
जौनपुर में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मायके आई महिला के साथ उसके पड़ोसी के वहां रिश्तेदार ने असलहा दिखाकर रेप कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Rape at gunpoint: यूपी के जौनपुर में हैरान कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां मायके आई महिला के साथ उसके पड़ोसी के वहां रिश्तेदार ने असलहा दिखाकर रेप कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर जौनपुर के सुजानगंज थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह अपने पिता के घर में रहती है। शनिवार की रात में सो रही थी, उसके पिता बाहर सोए थे। इसी दौरान पड़ोस में रिश्तेदारी में आए एक युवक घर के अंदर पहुंच गया। उसने असलहा दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी रात में ही रिश्तेदार के यहां से अपने घर चला गया। पुलिस के अनुसार, महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अवधेश चौहान पुत्र हनुमान दीन चौहान निवासी मुरैला बाजार, तेजीबाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
महिला सिपाही से छेड़खानी का आरोपी सिपाही गिरफ्तार
महिला आरक्षी से छेड़खानी के आरोपी सिपाही अंकित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे सोमवार को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। अंकित ग्राम बिसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया का रहने वाला है। महिला आरक्षी की तहरीर में कोतवाली नगर में धारा 307, 354, 354घ, 366, 323, 341, 342, 427, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही थी।23 जून को महिला आरक्षी ने नगर कोतवाली में आरोपी सिपाही अंकित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।